
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन काफी पॉपुलर स्टार किड हैं। आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ पब्लिक इवेंट पर दिखाई देती हैं। वहीं हाल ही में हुए स्कूल फंक्शन में आराध्या ने परफॉर्म भी किया। इस परफॉरमेंस के दौरान आराध्या काफी अलग लुक में दिखाई दी। वहीं इस बार अपनी खास परफॉरमेंस के लिए आराध्या ने अपना हेयरस्टाइल भी बदला। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर आराध्या की हेयरस्टाइल के काफी चर्चे हो रहे हैं।
आराध्या का नया लुक और हेयरस्टाइल
आराध्या ने अपनी स्कूल परफॉर्मेंस के दौरान नए लुक और हेयरस्टाइल के साथ स्टेज पर चर्चा में रहीं। आराध्या अपने नये लुक में काफी अच्छी लग रही हैं।
नेटिजन्स की कॉन्फिडेंस और तारीफ
सोशल मीडिया पर आराध्या की परफॉर्मेंस को देखकर नेटिजन्स बेहद खुश हैं और आराध्या के कॉन्फिडेंस और नए लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल
स्कूल की परफॉर्मेंस से आराध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तारीफ कर रहें हैं। लोग आराध्या की परफॉरमेंस और लुक के साथ एक्टिंग की भी सरहाना कर रहें हैं।
आराध्या का खास लुक
एनुअल फंक्शन के दौरान आराध्या ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी और खास बात ये थी कि आराध्या का हेयरस्टाइल पूरी तरह चेंज दिखाई दी। आराध्या के बाल माथे पर नहीं बल्कि पीछे की और बंधे थे। ऐसे में पहली बार आराध्या का पूरा चेहरा साफ दिखा और वे काफी प्यारी और खूबसूरत लगीं।
यह भी पढ़ें:"बेटी को पता नहीं है कि पिता को क्या मिला है?" सुहाना खान से बोले अमिताभ बच्चन
मां ऐश्वर्या ने रिकॉर्ड की परफॉर्मेंस
आराध्या के एनुअल फंक्शन में मां ऐश्वर्या, पिता अभिषेक और दादा अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए। जहां बेटी आराध्या की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करते वो दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: 2023 की इन फिल्मों के साथ करें 2024 के नए साल की शुरुआत, ये फिल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा
Published on:
16 Dec 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
