8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद वापसी हो रही है ‘आशिकी’ फेम स्टार राहुल रॉय की, इस शख्स की वजह से शामिल हुए थे BJP में

राहुल ने अपने ही बैनर राहुल रॉय प्रोडक्शंस के तले बनने वाली एक और फिल्म की घोषणा भी की है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 17, 2018

rahul roy

rahul roy

'आशिकी' फेम राहुल रॉय एक बार फिर लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 'आशिकी' के बाद राहुल अब 'वेलकम टू रशिया' में नजर आने वाले हैं। राहुल ने अपने ही बैनर राहुल रॉय प्रोडक्शंस के तले बनने वाली एक और फिल्म की घोषणा भी की है। उनकी ये फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी। लेकिन अभी तक इस फिल्म के नाम को लेकर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है।

भारीतय सेना पर बेस्ड होगी फिल्म :
राहुल ने इस फिल्म के नाम की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'यह फिल्म सेना की पृष्ठभूमि पर है लेकिन यह विषय आज के समय के लिए प्रासंगिक है क्योंकि यह समाज, परिवार, देश और साथियों के प्रति ईमानदारी, कर्तव्य और सम्मान से संबंधित है।' इस फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन वीरेंद्र ललित कर रहे हैं। वहीं फिल्म में शान, कैलाश खेर और कुछ और लोग शामिल होंगे जो इसमें संगीत देंगे। वहीं अगर राहुल की हालिया फिल्मों की बात करें तो वह अभी नाइट एंड फॉग की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशक तनवीर अहमद है।

BJP में शामिल हुए थे राहुल:
राहुल न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीती में भी सक्रीय रहे हैं। वह पिछले साल नवंबर में BJP में शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने 18 नवंबर को बीजेपी के दिल्ली स्थि‍त दफ्तर में पार्टी की ससस्यता ग्रहण की थी। पीर्टी ज्वाइन करते वक्त राहुल ने बताया था कि वह बीजेपी का हिस्सा सिर्फ पीएम मोदी की वजह से बने। साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं वो बेमिसाल है। सिर्फ यही एक वहज है जिसकी वजह से अभिनेता से नेता बने।

'ब्रह्मास्त्र' के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म में नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार

अर्शी खान का पहला हॉट म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, इस एक्टर संग कर रही हैं समंदर किनारे रोमांस