
Aashram 3 Part 2
Aashram 3 Part 2: आश्रम वेब सीरीज के हर सीजन में बाबा निराला के किरदार ने दर्शकों को चौंकाया है। पहले वह एक भोले संत की तरह नजर आए थे, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, उनके काले सच का पर्दाफाश होता गया। अब आश्रम 3 पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर ने इस सीजन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें, फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आश्रम वेब सीरीज से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्रकाश झा कास्टिंग को लेकर खुलासा करते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बॉबी देओल बहुत सीधे, सरल और अच्छे दिल वाले इंसान लगते हैं। उनकी यही इमेज देखकर डायरेक्टर को लगा कि अगर इतना मासूम दिखने वाला व्यक्ति एक काले दिल वाले बाबा का किरदार निभाए तो दर्शकों पर गहरा असर पड़ेगा। प्रकाश झा ने कहा, ''अगर ऐसा शख्स निगेटिव रोल करे तो कैसा रहेगा?''
आपको बता दें, अब तक आश्रम के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस बार कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट बाबा निराला और पम्मी की दुश्मनी लेकर आएगा। बाबा निराला पम्मी को वापस आश्रम लाने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन इस बार पम्मी का इरादा सिर्फ एक होगा- बाबा निराला और भोपा स्वामी की हकीकत को दुनिया के सामने लाना।
अगर आप इस सीरीज के दीवाने हैं तो आपको 27 फरवरी का इंतजार करना होगा। इस दिन आश्रम 3 पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में बॉबी देओल (बाबा निराला), चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) और अदिति पोहनकर (पम्मी) अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे।
आश्रम का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम हुआ था और इसे जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद हर सीजन में नए ट्विस्ट ने दर्शकों को बांधकर रखा। अब देखने वाली बात यह होगी कि आश्रम 3 पार्ट 2 में बाबा निराला का राज खुलेगा या वो एक बार फिर बच निकलेंगे।
Published on:
22 Feb 2025 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
