6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर से लड़ रही Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- अब बर्दास्त नहीं होता…

Hina Khan News: हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनकी सूजी हुई आंखें दर्द बयां कर रही हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 20, 2025

Hina Khan

Hina Khan

Hina Khan News: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिंदगी की सबसे मुश्किल जंग लड़ रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने हाल ही में अपने दर्द और तकलीफों को बयां करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की हैं। उनकी तस्वीरें हर किसी का दिल पिघला देने वाली हैं। लेकिन इस दर्द के बीच भी वो हिम्मत नहीं हार रही हैं। उनका कहना है कि वो हर हाल में जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहती हैं। साथ ही हिना ने बताया कि कैंसर की जंग लड़ने के लिए स्ट्रेंथ कहां से मिल रही है।

हिना खान की आंखों में छलका दर्द

हाल ही में हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उनकी तकलीफें साफ दिख रही थीं। एक तस्वीर में उनकी आंखें सूजी हुई थीं जबकि दूसरी तस्वीर में उनके पेट पर कीमोथेरेपी के निशान नजर आ रहे थे। हिना ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि यह सफर कितना दर्दनाक और कठिन है। उन्होंने लिखा- ''बुरे दिन, दिल दहला देने वाले दर्दनाक दिन, उदास भयानक दिन, रातों की नींद हराम, आंसू भरी सूजी हुई आंखें, मेरे शरीर पर चोट के निशान… लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी।''

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan पहुंची अस्पताल? लेटेस्ट स्टोरी देख सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

संजय दत्त की कैंसर जर्नी से मिली हिना को हिम्मत

हाल ही में हिना खान ने एक पोस्ट शेयर की हैं। हिना ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कैंसर से लड़ने की जर्नी को भी याद किया। उन्होंने संजय दत्त के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ''यह पहली बार है जब मैं इस वीडियो को देख रही हूं। क्या साहसी आदमी है! इनकी कहानी प्रेरणादायक है। मैं पूरी तरह इनसे सहमत हूं, क्योंकि कीमोथेरेपी के दौरान मैं भी इन्हीं की तरह अपनी जिंदगी जी रही हूं।''

यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी

संजय दत्त भी 2020 में फेफड़ों के कैंसर से जूझ चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत और सकारात्मक सोच से इसे हराया। हिना ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर किसी की कैंसर जर्नी अलग होती है और हर कोई इसे अपने तरीके से फेस करता है।

हिना खान ने कहा- ''हर कैंसर योद्धा की जर्नी अलग होती है''

हिना खान ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि कैंसर के दौरान हर किसी का सफर अलग होता है। उन्होंने उन लोगों का भी सम्मान किया, जो इस बीमारी से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। ''मैं उन सभी लोगों का सम्मान करती हूं। जो इस बीमारी से लड़ने के बाद मेरी या मिस्टर दत्त की तरह अपनी जिंदगी नहीं जी सके। मैं उन लोगों के लिए झुकती हूं, जिन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन उनके शरीर ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। वो सभी योद्धा हैं।''