19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आश्रम 4’ OTT पर आने को है तैयार, जानें कब मिलेगा बाबा निराला का आशीर्वाद

Ashram 4 OTT Release: 'बाबा निराला की जय..." बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 4' ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashram_4_ott_release_on_mx_player_may_be_release_in_december_.jpg

आश्रम 4 कब होगी रिलीज

Ashram 4 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 4' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि ये फेमस वेब सीरीज कब रिलीज होगी। अब इसको लेकर नया अपडेट आया है। आईये जानते हैं ये बाबा निराला की 'आश्रम 4' कब रिलीज होने वाली है...

इस तारीख को होगा आश्रम 4 रिलीज! (Ashram 4 OTT Release)
बता दें, आश्रम के पार्ट 4 में बाबा निराला बने बॉबी देओल वेब सीरीज में खद को कानून से ऊपर बताते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में एक 'एनिमल' एक्टर बॉबी देओल एक भ्रष्ट आध्यात्मिक गुरु बने हैं। इसके अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही काफी पॉपुलर भी हुए हैं अब आश्रम का पार्ट 4 भी एमएक्स प्लेयर (MX player) पर स्ट्रीम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आश्रम 4' साल 2024 के लास्ट में यानी दिसंबर में रिलीज हो सकता है। पर अभी तक इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:OTT पर गर्दा उड़ाएगी धनुष की 'कैप्टन मिलर', वीकेंड होगा शानदार, जानें कब-कहां होगी फिल्म रिलीज