
कैटरीना की बहन, सलमान के जीजा संग रोमांस करने को तैयार, शुरु हुई 'क्वाथा' फिल्म की शूटिंग
सलमान खान ( Salman Khan ) के जीजा आयुष शर्मा ( aayush sharma ) ने पिछले साल फिल्म 'लवयात्री' ( loveyatri ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया। अब स्टार जल्द ही फिल्म 'क्वाथा' ( kwatha ) में नजर आएंगे। इस फिल्म से कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) की बहन इजाबेल ( isabelle ) बॅालीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है।
हाल में मूवी की शूटिंग शुरू हुई है। मुंबई में सीक्वेंस शूट के बाद अब स्टार्स दिल्ली रवाना हो चुके हैं। यहां 10 दिन शूटिंग चलेगी। इसके अलावा 45 दिन नोर्थ- इस्ट में सीक्वेंस शूट किए जाएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। 'क्वाथा' में आयुष एक फौजी का किरदार अदा करेंगे।
इसका निर्देशन करण भूटानी कर रहे हैं। यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो एक फौजी की असल कहानी बयां करेगी। गौरतलब है कि हाल में आयुष शर्मा पिता बने हैं। उनकी पत्नी और सलमान की बहन अर्पिता खान ने बेटी आयत को जन्म दिया है। आयुष ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीर साझा की है।
Published on:
31 Dec 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
