10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘लवरात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च पर जमकर नाचे आयुष और वरीना, वीडियो देख झूम उठेगें आप

'लवरात्रि' एक प्रेम कहानी पर बनी फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर में आयुष और वरीना की केमिस्ट्री देखते बन रही है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 06, 2018

aayush sharma loveratri new song video viral

aayush sharma loveratri new song video viral

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'लवरात्रि' इसी साल नवरात्रि के मौके पर रिलीज होने जा रही है। आयुष की इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। ये पूरी फिल्म गुजराती कल्चर पर बनी है। ट्रेलर के प्रमोशन के दौरान इस आयुष और इस फिल्म की एक्ट्रेस वरीना स्टेज पर इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आए। उनके डांस ने मानों स्टेज पर आग लगा दि हो। इस डांस का वीडियो सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

लवस्टोरी है 'लवरात्रि':
'लवरात्रि' एक प्रेम कहानी पर बनी फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर में आयुष और वरीना की केमिस्ट्री देखते बन रही है। दोनों की जोड़ी फिल्म में काफी अच्छी लग रही है।आयुष को देखकर कोई नहीं कहेगा कि 'लवरात्रि' उनकी की पहली डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा। वहीं अरबाज और सोहेल खान ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है।

loveratri new song video viral" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/06/lavratri3_3216021-m.jpg">

प्रमोशनल वीडियो में इस अंदाज में आए नजर:
जो वीडियो सामने आया है उस वीडिया में फिल्म का ट्रैक सॉन्ग चल रहा है और आयुष, वरीना उस पर अपने डांस कर रहे हैं। वहीं फिल्म के लॉन्च ट्रेलर की बात करें तो इसमें वरीना गुजराती ड्रेस में नजर आ रही हैं जो कि काफी रंग-बिरंगे कपड़े पहने दिखाई दे रहीं हैं। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। वहीं इसके डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं।

लंदन में 'गर्लफ्रेंड' संग हॉलीडे मना भारत लौटे वरुण, एयरपोर्ट पर दिखे इस अंदाज में

'कारवां' स्टार के इवेंट में हुई एक शख्स की मौत, ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज

कपिल की लेटेस्ट फोटो आई सामने, खास दोस्त के साथ कर रहे हैं मस्ती

किसी आम इंसान के पूरे महीने की सैलेरी से भी ज्यादा है आलिया का इस बैग की कीमत