27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के बर्थडे पर ही क्यों अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म, आयुष ने खोल दिया राज़

सलमान के जन्मदिन पर आयत के जन्म का राज़ खुला आयुष ने बताया क्यों अर्पिता ने उस दिन दिया बेटी को जन्म सलमान खान (Salman Khan) दूसरी बार बने हैं मामा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 02, 2020

salman khan mama

नई दिल्ली | सलमान खान (Salman Khan) को अपने जन्मदिन (27 दिसंबर) पर इस बार सबसे खास तोहफा मिला। बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और सलमान दूसरी बार मामा बन गए। अर्पिता और आयुष की बेटी का नाम रखा गया आयत। सलमान के बर्थडे से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि अर्पिता उसी दिन बच्चे को जन्म देने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान के जन्मदिन को ही क्यों आयत का जन्म हुआ? इस बात का खुलासा खुद आयुष ने किया है।

Video: एक्स गर्लफ्रेंड के साथ सलमान ने मनाया नया साल, तस्वीरें हुईं वायरल

View this post on Instagram

Welcome to our world Ayat.

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सुत्रों के मुताबिक, आयुष ने बताया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। लेकिन उस वक्त जब परिवारवालों के सामने ये बात बताई तो सलमान (Salman Khan) भाई ने अपने जन्मदिन का तोहफा मांगा और इसके बाद हमने तय किया कि आयत का जन्म भाईजान के बर्थडे पर ही होगा।

Bigg Boss 13: बेघर हो चुके अरहान ने रश्मि से रिश्ते पर बोली बड़ी बात, कहा- हम दोनों के बीच दो...

इसके अलावा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने बताया कि भाई के जन्मदिन पर आयत (Ayat Sharma) का आना बहुत अच्छा शगुन है। उसके बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा- अर्पिता के इस फैसले से मैं कई पार्टियां देने से बच गया हूं। मुझे बहुत फायदा हुआ है। अर्पिता को वैसे भी बड़ी पार्टियों की आदत नहीं है। बता दें कि अर्पिता ने आयत को सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए जन्मदिन दिया है। अर्पिता पूरे खान परिवार में सबसे ज्यादा लाडली हैं।