
नई दिल्ली | सलमान खान (Salman Khan) को अपने जन्मदिन (27 दिसंबर) पर इस बार सबसे खास तोहफा मिला। बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और सलमान दूसरी बार मामा बन गए। अर्पिता और आयुष की बेटी का नाम रखा गया आयत। सलमान के बर्थडे से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि अर्पिता उसी दिन बच्चे को जन्म देने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान के जन्मदिन को ही क्यों आयत का जन्म हुआ? इस बात का खुलासा खुद आयुष ने किया है।
View this post on InstagramA post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
सुत्रों के मुताबिक, आयुष ने बताया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। लेकिन उस वक्त जब परिवारवालों के सामने ये बात बताई तो सलमान (Salman Khan) भाई ने अपने जन्मदिन का तोहफा मांगा और इसके बाद हमने तय किया कि आयत का जन्म भाईजान के बर्थडे पर ही होगा।
इसके अलावा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने बताया कि भाई के जन्मदिन पर आयत (Ayat Sharma) का आना बहुत अच्छा शगुन है। उसके बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा- अर्पिता के इस फैसले से मैं कई पार्टियां देने से बच गया हूं। मुझे बहुत फायदा हुआ है। अर्पिता को वैसे भी बड़ी पार्टियों की आदत नहीं है। बता दें कि अर्पिता ने आयत को सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए जन्मदिन दिया है। अर्पिता पूरे खान परिवार में सबसे ज्यादा लाडली हैं।
Published on:
02 Jan 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
