
ayushmann khurrana
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) को लेकर चर्चा में हैं। पहली बार एक्टर नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिन्हें खूब सराहा गया। आयुष्मान खुराना ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनके साथ साथ इसके बाद किंग खान, शाहरुख खान के फैंस भी काफी ज्यादा खुश हुए हैं।
दरअसल में एक्टर को हाल ही में एक्टर को किंग खान के बंगले के बाहर देखा गया। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने रविवार को शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर की एक तस्वीर कर महफिल लूट ली है।
इस फोटो में आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़ में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अगले महीने की इस डेट को शादी करेंगे सिद्धार्थ और कियारा?
उनकी आंखें 'मन्नत' को निहारती नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना ने अपनी ये तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटो के साथ एक्टर ने शानदार कैप्शन भी लिखा है- 'मन्नत से गुजर रहा था तो एक मन्नत मांग ली।'
इसी के साथ उन्होंने #AnActionHero #2ndDecember #SRKian लिखा है।
एक्टर जैसे ही वहीं पहुंचे हर कोई मन्नत को छोड़ उन्हें कैप्चर करने में लग गया। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान कार के सनरूफ में से निकल कर मन्नत के बाहर खड़े हैं।
एक्टर के तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। फैंस के साथ स्टार्स भी फोटो पर प्यार बरसा रहे हैं।
ज़ारा खान ने लिखा है, 'ऊपर वाले आपकी सारी मन्नत पूरी करें।'
जितेन्द्र कुमार ने कहा है- मुंबई की फेवरेट जगह।
एक ने लिखा है- जिन्हें लोग बॉयकॉट कर रहे है उनसे क्या मन्नत मांगना।
एक यूजर ने कहा है- अपने को कमतर मत आंको, आप भी उस लेवल के एक्टर हो इनफैक्ट उनसे बेहतर, आप गाते भी हैं।
एक फैन ने कहा- भाई आप शाहरुख खान के घर आकर उनकी जगह ले ली है।
एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक फुल ऑन एक्शन पैकेज है। आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म अगले महीने 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- घुटनों के बीच मुंह छिपाने लगीं सारा अली खान
Published on:
28 Nov 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
