scriptabhay-deol-used-to-call-dharmendra-father and-called-uncle-to-father | अपने पिता को चाचा और धर्मेंद्र को पिता कहते हैं अभय देओल, ये है वजह | Patrika News

अपने पिता को चाचा और धर्मेंद्र को पिता कहते हैं अभय देओल, ये है वजह

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 07:21:50 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभय अपने ताऊ यानि धर्मेंद्र को पिता कहते हैं और पिता को चाचा कहकर बुलाते हैं। इस बारे में खुद अभय देओल ने बताया था।

abhay_deol.jpg
abhay deol
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभय देओल की गिनती उन एक्टर्स में होती है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच खासा पहचान बनाई है। निर्माता-निर्देशक अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। उनके चाचा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद अभय वैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उनके भाई सनी देओल और बॉबी देओल ने पाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.