
abhinandan come back to India bollywood reaction
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की घर वापसी से पूरे देश में उल्लास है। सभी अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहे हैं। आम से लेकर खास सभी देश के जवान के सही सलामत भारत वापस लौटने से काफी खुश हैं। कुछ इसी तरह की खुशी बॉलीवुड में भी देखने को मिली। सितारें एयर फोर्स के इस जवान के वापस लौटने पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहा है।
इस मौके पर वहीं, बॉलीवुड भी अभिनंदन वर्तमान की वापसी का जश्न मना रहा है। कई दिग्गज फिल्म कलाकारों ने विंग कमांडर की वापसी पर खुशी जताई और ट्वीट किया। फिल्म जगत की कई हस्तियों ने जांबाज पायलट की वापसी पर खुशी जताई और उनकी बहादुरी को सलाम किया। फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्वीट किया, 'हम सब आपकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, आपकी बहादुरी को सलाम, हमें आप पर गर्व है।' करन जौहर ने ट्वीट किया, 'हम आपकी बहादुरी को सैल्यूट करते हैं। विपरीत परिस्थितियों में आपकी ताकत की हम सराहना करते हैं।' एक्टर राजकुमार राव ने कहा, ' वेलकम होम विंग कमांडर, ये आज की सबसे अच्छी खबर है।'
बता दें पुलवामा अटैक के बाद भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने अपने कुछ एफ 16 विमान भारत भेजे थे। इन विमानों को भारतीय वायुसेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और पाक के एक विमान को मार गिराया गया। इस एक्शन में अभिनंदन को पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जेट क्रैश होने के बाद कैद कर लिया था।
Published on:
01 Mar 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
