
Yeh Suhaag Raat Impossible
बॉलीवुड फिल्मकार अभिनव ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म 'ये सुहागरात इम्पॉसिबल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों की सोच में बदलाव आएगा। अभिनव ठाकुर शुक्रवार को मुंबई में 'ये सुहागरात इम्पॉसिबल' को प्रमोट करने के लिए मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
'ये सुहागरात इम्पॉसिबल' के बारे में बात करते हुए ठाकुर ने कहा, 'वास्तव में इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। आजकल, जोड़े जल्दी में शादी कर लेते हैं और उनके माता-पिता भी उनके निर्णय का समर्थन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ खुशहाल विवाहित जीवन जीते हैं।'
उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के माध्यम से मैं केवल यह बताने का प्रयास कर रहा हूं कि लोगों को जल्दबाजी में शादी नहीं करनी चाहिए। ज्यादातर लोग शादी कर लेते हैं लेकिन शादी की पहली रात उन्हें एक-दूसरे के बारे में कुछ अज्ञात बातें पता चलती हैं, जिससे जोड़े के बीच टकराव और संघर्ष होता है। इसलिए मेरी फिल्म मूल रूप से एक मनोरंजक व्यंग्यपूर्ण हास्य फिल्म है।
ठाकुर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखने के बाद निश्चित रूप से दर्शकों का विचार बदल जाएगा। एक कहावत है कि 'गलत शादी करने के बजाए लंबा इंतजार करना बेहतर होता है और यही हमने इस फिल्म में दिखाया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग शादी करने से पहले दो बार सोचेंगे।'
'ये सुहागरात इम्पॉसिबल' में प्रताप सौरभ, प्रीतिका चौहान, प्रदीप शर्मा, आलोक नाथ पाठक और आरव मावी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अभिनव ठाकुर ने किया है और नरेंद्र पटेल व जयेश पटेल फिल्म के निर्माता हैं। ये फिल्म 8 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
24 Feb 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
