
Ghoomer Box Office Collection: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की मुख्य भूमिकाओं वाली 'घूमर' बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित साबित हुई है। अभिषेक बच्चन के प्रमोशन में तमाम मेहमत झोंकने के बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। 18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' अपने छठें दिन यानी बुधवार को सिर्फ 30 लाख कमा सकी है।
sacnilk ने दिनभर के ट्रेंड के आधार पर बताया है कि 'घूमर' बुधवार को 30 लाख ही कमाएगी, जो उसकी अब तक की सबसे कम कमाई है। 'घूमर' ने अपने ओपनिंग डे पर 85 लाख की कमाई के साथ कमजोर शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म को शनिवार और रविवार को छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म ने शनिवार को 1 करोड़ तो रविवार को 1 करोड़, 20 लाख रुपए की कमाई की है। पहले वीकएंड पर फिल्म की कुल कमाई 3 करोड़, 15 लाख रही है। इसके बाद सोमवार तो 34 लाख, मंगलवार को 37 लाख तो बुधवार को सिर्फ 30 लाख कलेक्शन ही फिल्म को मिला है।
Published on:
23 Aug 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
