
Aishwarya Abhishek's Throwback Video viral
नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेस्ट कपल्स में से एक है। इनकी जोड़ी को देख लोग मिशाल भी देते है। इस जोड़ी को हमेशा किसी भी इंवेट के समय एक साथ देखा जा सकता है। लेकिन लॉकडाउन के चलते इन दिनों बच्चन परिवार भी घर पर रहकर समय व्यतीत कर रहा है। इन दिनों बॉलीवुड से जुड़ी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें एश्वर्या का भी एक वीडियो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अभिषेक के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by 𝐅𝐈𝐋𝐌𝐘 𝐌𝐈𝐑𝐂𝐇𝐈-𝐒𝐀𝐁 𝐁𝐎𝐋𝐋𝐘𝐖𝐎𝐎𝐃 𝐇𝐀𝐈 (@filmy.mirchi) on
इस वीडियो में सबसे खास बात यह देखने को मिली है, कि अभिषेक बच्चन स्टेज पर डांस कर रहे होते हैं, और एशेवर्या को देखते ही वो उन्हें लेने नीचे आ जाते हैं और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को खींचते हुए स्टेज की ओर ले जाने लगते हैं। फिर दोनों अपने सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Bollywood Videos (@allbollywoodvideos) on
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का यह वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस डांस वीडियो को 'फिल्मी मिर्ची' के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। बता दें कि अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) में धमाल नजर आएंगे।
View this post on InstagramA post shared by bollywoodconnect (@bollywoodconnect2) on
वहीं, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ही महीने पहले पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में भी नजर आ सकती हैं।
Updated on:
15 May 2020 10:09 am
Published on:
15 May 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
