29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने किया ऐश्वर्या को प्रपोज, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

गुरु' के 12 साल पूरे होने पर अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 13, 2019

abhishek bachchan

abhishek bachchan

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'गुरु' को आए पूरे 12 साल हो गए हैं और इस मौके पर हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की यादों को अपनी स्टोरी बनाया है। हां, यह सही है। अभिषेक ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या के साथ बेहद रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि ऐश और अभिषेक ने केवल 'गुरु' में साथ काम किया है बल्कि कई और फिल्मों में भी यह जोड़ी साथ नजर आ चुकी है। इन फिल्मों में 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान', 'धूम-2', 'गुरु', 'सरकार राज' और 'रावण' शामिल हैं।

'गुरु' से ही शुरु हुई ऐश्वर्या और अभिषेक लव स्टोरी
बता दें कि फिल्म 'गुरु' से ही ऐश-अभिषेक की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी सुपरहिट फिल्म 'गुरु' की रिलीज से पहले अभिषेक ने न्यूयॉर्क के एक होटल के रूम की बालकनी में उन्हें प्रपोज किया था? ऐश ने बताया था कि अभिषेक ने घुटनों के बैठकर उन्हें ठीक वैसे ही प्रपोज किया था जैसे बॉलीवुड और हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में होता है।

साल 2007 में एक-दूजे के हुए
ऐश और अभिषेक ने कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद शादी करने का फैसला किया था और यह कपल साल 2007 में एक-दूजे का हो गया था। फिलहाल ऐश और अभिषेक की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है।