
अभिषेक बच्चन ने कहा था कि ये हादसा वो कभी नहीं भूले।
Abhishek Bachchan अभिषेक बच्चन को फिल्मों में आए 2 दशक से ज्यादा हो गए हैं। अभिषेक के नाम पर धूम, गुरु, बंटी और बबली जैसी कई हिट फिल्में दर्ज हैं लेकिन उनको इस सफलता के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। अभिषेक बच्चन ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से करियर की शुरुआत की और एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दीं। अभिषेक बच्चन को अपनी एक्टिंग के लिए करियर के शुरुआती सालों में बहुत आलोचना सहनी पड़ी। यहां तक कि उनकी एक्टिंग से नाखुश अमिताभ बच्चन की एक फैन ने उनको थप्पड़ जड़ दिया था।
[typography_font:14pt;" >फिल्म देखने गए थे अभिषेक, तभी महिला ने आकर मार दिया थप्पड़
अभिषेक बच्चन ने साल 2012 में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए ये किस्सा साझा किया था। अभिषेक ने बताया था, "2002 में मेरी फिल्म 'शरारत' रिलीज हुई थी। फिल्म पर लोगों का रिएक्शन देखने मैं गेटी गैलेक्सी गया। इंटरवल में मैं कनसेशन स्टैंड के पास खड़ा था। तभी एक महिला पिक्चर देख के निकला और आकर मुझे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अपने मां-पापा को क्यों शर्मिंदा कर रहे हैं, एक्टिंग करना बंद कर दीजिए।''
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि इस घटना ने उनको काफी परेशान किया था। इस घटना को वो कभी नहीं भूले और आज भी उनको ये हादसा खूब याद है। हालांकि इस घटना से उबरते हुए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक ने अपने संघर्ष से आखिरकार फिल्मों में सफलता हासिल की। गुरू और रावण जैसी उनकी फिल्मों में तो उनके अभिनेय की जमकर तारीफ हुई।
Updated on:
23 Jul 2023 03:50 pm
Published on:
23 Jul 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
