सनी लियोनी का वो किस्सा, जब एक्ट्रेस ने किशोरावस्था में पहली बार देखी थी एडल्ट फिल्म
मुंबईPublished: Jul 11, 2023 12:20:46 pm
Sunny Leone: सनी लियोनी कभी जिस फिल्म को देखकर रोई थीं, उसी इंडस्ट्री का बन गई हिस्सा


सनी लियोनी टीवी पर भी कई शो में आ चुकी हैं।
Sunny Leone सनी लियोनी आज भारत में एक जाना पहचाना नाम हैं। उनको फिल्म और टीवी में काम करते हुए करीब एक दशक हो गया है। सनी बॉलीवुड में आने से पहले 18+ फिल्मों में भी काम किया है। वो जिस पोर्न इंडस्ट्री का सालों हिस्सा रहीं, उस इंडस्ट्री की पहली फिल्म देखने का सनी को किस्सा बहुत मजेदार है। सनी ने खुद ये किस्सा कुछ साल पहले बताया था कि कैसे उन्होंने सबसे छुपते हुए पहली बार एडल्ट फिल्म देखी थी