31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan का इंतजार हुआ खत्म, बेटे अभिषेक की 4 बड़ी फिल्में मचाने आ रहीं तहलका 

Abhishek Bachchan Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाले दिनों में ‘हाउसफुल 5’ से लेकर 4 बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

May 26, 2024

Abhishek Bachchan Upcoming Films

अभिषेक बच्चन आने वाली 4 बड़ी फिल्में (Abhishek Bachchan Upcoming Films)

Abhishek Bachchan Upcoming Films: अभिषेक बच्चन की साल 2016 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। उसके बाद एक्टर की फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘घूमर’ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई। अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में एक्टर की 4 बड़ी फिल्में धमाका मचाने आ रही हैं। आइये जानते हैं एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

हाउसफुल 5: कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवां पार्ट धूम मचाने आने वाला है। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में इसे साल 2025 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और तरुण मनसुखानी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।

शूटआउट एट बायकुला: ‘शूटआउट एट बायकुला’ में जॉन अब्राहम के साथ अभिषेक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ को दोबारा हुआ प्यार! अब ‘खून-पसीना’ कर रही एक, फोटो आई सामने


शूजित सिरकार की फिल्म: इस लिस्ट में डायरेक्टर शूजित सिरकार की भी एक फिल्म शामिल है। हालांकि, अभी उस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म में एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी।

द बिग बुल 2: अगली फिल्म है ‘द बिग बुल’ का सीक्वल। ये फिल्म पिछले साल की शुरुआत में अनाउंस हुई थी। हालांकि, ये फिल्म कब तक रिलीज होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इस फिल्म का पहला पार्ट ओटीटी पर आया था। ऐसे में हो सकता है कि दूसरा पार्ट भी ओटीटी पर ही देखने को मिले।