
अभिषेक बच्चन आने वाली 4 बड़ी फिल्में (Abhishek Bachchan Upcoming Films)
Abhishek Bachchan Upcoming Films: अभिषेक बच्चन की साल 2016 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। उसके बाद एक्टर की फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘घूमर’ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई। अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में एक्टर की 4 बड़ी फिल्में धमाका मचाने आ रही हैं। आइये जानते हैं एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।
हाउसफुल 5: कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवां पार्ट धूम मचाने आने वाला है। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में इसे साल 2025 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और तरुण मनसुखानी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
शूटआउट एट बायकुला: ‘शूटआउट एट बायकुला’ में जॉन अब्राहम के साथ अभिषेक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज हो सकती है।
शूजित सिरकार की फिल्म: इस लिस्ट में डायरेक्टर शूजित सिरकार की भी एक फिल्म शामिल है। हालांकि, अभी उस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म में एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी।
द बिग बुल 2: अगली फिल्म है ‘द बिग बुल’ का सीक्वल। ये फिल्म पिछले साल की शुरुआत में अनाउंस हुई थी। हालांकि, ये फिल्म कब तक रिलीज होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इस फिल्म का पहला पार्ट ओटीटी पर आया था। ऐसे में हो सकता है कि दूसरा पार्ट भी ओटीटी पर ही देखने को मिले।
Updated on:
26 May 2024 12:03 pm
Published on:
26 May 2024 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
