25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी

एक टीवी शो पर अभिषेक बच्चन ने अपने बचपन से जुड़े दिलचस्प किस्से को शेयर किया, उन्होंने अपने बच्चन की क्रश के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 29, 2022

जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी

जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बचपन की एक क्यूट सी स्टोरी है जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है। उन्होंने एक चैट शो के दौरान ये खुलासा किया कि उनकी फर्स्ट लव कोई और नहीं, बल्कि सेंसेशनल जीनत अमान थीं। अभिषेक जब बच्चे थे तो जीनत अमान के खूब दीवाने थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम सामने आते ही जेहन में एक खूबसूरत, हसीन और सिल्की बालों वाली हसीना की याद आती है। वो हीरोइन जिसने हिंदी फिल्मों की नायिका की छवि बदल दी थी। वो मॉडर्न थी, खुले विचारों की थी और फिल्मी पर्दे पर जमकर एक्सपोज करती थी। जो भी उसे देखता दिल दे बैठता था। 70 के दशक में जीनत अमान की खूबसूरती के दीवानों की फेहरिस्त में अभि‍षेक बच्चन का नाम भी शामिल था। लिहाजा उस दौरान अभि‍षेक बच्चन उम्र में काफी छोटे थे लेकिन फिर भी उन्हें जीनत अमान बहुत पसंद थीं।


अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन एक बार जीनत अमान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल गए थे, उनके साथ वो भी वहां गए थे। उस दौरान उन्होंने जीनत अमान के साथ वक्त बिताया था, जो उन्हें बहुत अच्छा भी लगता था। वो वहां उनके साथ खेलते रहते और व्यस्त रहते थे। उसी दौरान छोटे अभिषेक ने ये जानने की इच्छा कि की वो किसके साथ सोएंगी। जब उन्हें पता चला कि वो अकेले सोने वाली हैं, तो वो उनसे अपनी मासूमियत के साथ पूछ बैठे, 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?' पहले तो जीनत ने उन्हे समझाया कि "अभी आप बहुत छोटे हैं और छोटे बच्चों को अपने मम्मी-पापा के साथ सोना चाहिए।" लेकिन नन्हे अभिषेक जिद पर आ गए और जीनत की बात मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद जीनत ने उनसे फिर से मजाकिया अंदाज में उन्हे जवाब देते हुए कहा था, 'थोड़े बड़े हो जाओ फिर साथ सो सकेंगे।'

यह भी पढ़ें:एक लड़की का हाथ थामें स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा- गर्लफ्रेंड है?


नन्हें से 5 साल के अभिषेक 28 साल की जीनत के प्यार में पड़ गए थे। आज भी अभिषेक कहते हैं कि उनका पहला प्यार जीनत अमान ही थी। प्यार नाम की चीज से उनका परिचय कराया जीनत अमान ने ही कराया था। इसके बाद उनकी जिंदगी में कई लड़कियां आई और गई, उनका नाम कई सालों तक करिश्मा के साथ भी जुड़ा रहा। आखिर में आकर उनका दिल ऐश्वर्या पर आ गया और उन्होंने ऐश्वर्या से शादी भी कर ली। मगर ऐश्वर्या भी आज तक उनके दिल से उनके पहले प्यार को मिटा नहीं पाई हैं।

यह भी पढ़ें:ट्रांसपेरेंट बिकिनी में रुबीना दिलैक ने दिया सेक्सी पोज