
AMITABH BACHCHAN WITH ABHISHEK BACHCHAN
बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पहले कभी अमिताभ बच्चन का बेटा कहकर बुलाए जाने वाले अभिषेक, आज अपनी व्यक्तिगत पहचान रखते हैं। वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। पर एक्टर के साथ हमेशा ऐसा नहीं था। भले ही अभिषेक, महानायक अमिताभ के बेटे हैं पर उन्होंने भी संघर्ष देखे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने अभिनय करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया है। इनमें से अभिषेक की कई फिल्में सुपरहिट रही तो कई फ्लॉप साबित हुईं।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बिना बताए ही फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था। अभिषेक अक्सर अपने उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि बड़े स्टार्स के लिए उन्हें आगे की सीट तक खाली करने के लिए कह दिया जाता था।
एक इंटरव्यू में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया, कि उन्हें बिना बताए कई फिल्मों से अचानक हटा दिया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की बड़े कलाकारों के बैठने के लिए उन्हें आगे की सीट खाली करने तक के लिए कहा गया था। अभिषेक ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे कई बार फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया और इस बारे में मुझे बताया तक नहीं गया। एक बार तो मैं शूटिंग पर पहुंचा और देखा कि वहां मेरी जगह कोई और शूटिंग कर रहा था। ऐसी स्थिति को मुझे चुपचाप सहन करना पड़ता है।
अभिषेक आगे कहते हैं कि फिल्मों से मुझे रिप्लेस करने के बाद तो कई बार लोग मेरा फोन तक नहीं उठाते थे। यह एक बहुत ही सामान्य चीज है, जिसका हर कलाकार को सामना करना होता है। उन्होंने कहा कि मैंने इस स्थिति से खुद अपने पिता को भी गुजरते हुए देखा है।
आपको बता दें अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं। दोनों ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक साथ की थी। अभिषेक को असली पहचान फिल्म धूम से मिली थी। इसके बाद वह गुरु, हाउसफुल 4, पा, बोल बच्चन जैसी कई फिल्मों में नजर आए। लंबा ब्रेक लेने के बाद अभिषेक ने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से वापसी की थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आए थे। वह अब जल्द ही दसवी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अभिषेक पॉलिटिशनल के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।
Published on:
14 Jan 2022 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
