
अभिषेक बच्चन के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म
अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। अब तक इसकी चारों सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।लंबे समय के इंतजार के बाद ‘हाउसफुल 5’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अभिषेक ने कहा, "हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, फिल्म में वापस आकर घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ काम करना हमेशा बहुत खुशी की बात रही है। मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय (Akshay Kumar) और रितेश (Riteish Deshmukh) के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए एक्साइटेड हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग आगामी अगस्त के महीने में ब्रिटेन में शुरू होगी। यहां 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल होगा, जिसमें में बॉबी देओल भी शामिल हो सकते हैं। बता दें, फिल्म 6 जून 2025 को को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated on:
06 May 2024 01:50 pm
Published on:
06 May 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
