
Abhishek Bachchan with Aishwarya Rai
नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ये जोड़ी हमेशा हर बड़े इवेंट में एक साथ देखा जाती है। बच्चन परिवार के घर बहू बनकर आई एश्वर्या ने हर किसी के दिल को अपने नेक कामों से जीता है। जिनके संस्कार की झलक उनकी बेटी अराध्या में भी देखने को मिलती है। साल 2007 में अभिषेक बच्चेन के साथ एश्वर्या की शादी हुई थी। शादी के बाद उनकी एक सालगिरह काफी बर्बाद हो गई थी जिसके चलते आज भी अभिषेक -ऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया था।
अभिषेक और ऐश्वर्या के रोंमास को देख जब उनसे उनकी रोमांटिक चीज के बारे में पूछा गया था जो उन्होंने एक दूसरे के लिए की हो। तो इस सवाल को सुनकर दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह का जिक्र किया था। अभिषेक ने उस पल का जिक्र किया जब उन्होंने शादी की दूसरी सालगिरह पर समुद्र तट के किनारे ऐश्वर्या के लिए एक रोमांटिक डिनर डेट का प्लान किया था, जो दोनों के लिए सरप्राइज कम बल्कि एक आपदा बनकर आ गई थी।
अभिषेक बच्चन ने बताया था, “ हर किसी कपल्स से मै यही कहूंगा कि वो बीच पर होने वाले किसी भी तरह के कैंडललाइट डिनर पर भरोसा ना करें, क्योंकि यह पल जीवन का सबसे रोमांटिक पल होता है। मैंने इसी पल को खास बनाने के लिए अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर मालदीव में ट्राई किया था, लेकिन मेरा यह प्लान पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।”
“सबसे पहले जब हम जैसे ही अपने अपनी कुर्सी पर बैठकर एक दूसरे को देख रहे थे तभी तेज हवा के झोकें से सारी मोमबत्तियां बुझ गई थी। इसके बाद खाने में हवा के कारण बीच की सारी रेत प्लेट पर आ रही थी, जिससे खाने में मसाले का स्वाद कम रेत का ज्यादा आ रहा था। इसलिए लोगों को मेरी सलाह है कि कृप्या ये चीजें न अपनाएं।”
ऐश्वर्या ने बताया कि, तेज हवा और उड़ती रेत की वजह से जब हमारा वेडिंग एनिवर्सरी का पूरा प्लान चौपट हो गया। तो मुझे अभिषेक पर बहुत गुस्सा भी आया था। वैसे, ये कोई पहला वाकया नहीं है जब अभिषेक बच्चन पर ऐश्वर्या ने अपना गुस्सा दिखाया हो। एक बार तो ऐश्वर्या के गुस्से की वजह से अभिषेक को 2 रात बाहर रहकर गुजारनी पड़ी थी।
Updated on:
25 Sept 2021 10:09 pm
Published on:
25 Sept 2021 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
