20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की सालगिरह पर भड़क गईं थीं ऐश्वर्या राय, इस वजह से पति पर जमकर निकाला था गुस्सा

ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं, जिनकी क्यूट केमिस्ट्री से हर कोई इंस्पायर होता हैं। लेकिन इतने अच्छे कपल होने के बाद भी दोनो के बीच होता है झगड़ा। एक बार ऐश्वर्या बुरी तरह अभिषेक से नाराज हो गई थीं।

2 min read
Google source verification
Abhishek Bachchan with Aishwarya Rai

Abhishek Bachchan with Aishwarya Rai

नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ये जोड़ी हमेशा हर बड़े इवेंट में एक साथ देखा जाती है। बच्चन परिवार के घर बहू बनकर आई एश्वर्या ने हर किसी के दिल को अपने नेक कामों से जीता है। जिनके संस्कार की झलक उनकी बेटी अराध्या में भी देखने को मिलती है। साल 2007 में अभिषेक बच्चेन के साथ एश्वर्या की शादी हुई थी। शादी के बाद उनकी एक सालगिरह काफी बर्बाद हो गई थी जिसके चलते आज भी अभिषेक -ऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया था।

अभिषेक और ऐश्वर्या के रोंमास को देख जब उनसे उनकी रोमांटिक चीज के बारे में पूछा गया था जो उन्होंने एक दूसरे के लिए की हो। तो इस सवाल को सुनकर दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह का जिक्र किया था। अभिषेक ने उस पल का जिक्र किया जब उन्होंने शादी की दूसरी सालगिरह पर समुद्र तट के किनारे ऐश्वर्या के लिए एक रोमांटिक डिनर डेट का प्लान किया था, जो दोनों के लिए सरप्राइज कम बल्कि एक आपदा बनकर आ गई थी।

यह भी पढ़ें:- जब शो के दौरान विदेशी होस्ट ने उड़ाया था भारतीय संस्कृति का मजाक, ऐश्वर्या राय ने दिया था करारा जवाब...देखें Video

अभिषेक बच्चन ने बताया था, “ हर किसी कपल्स से मै यही कहूंगा कि वो बीच पर होने वाले किसी भी तरह के कैंडललाइट डिनर पर भरोसा ना करें, क्योंकि यह पल जीवन का सबसे रोमांटिक पल होता है। मैंने इसी पल को खास बनाने के लिए अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर मालदीव में ट्राई किया था, लेकिन मेरा यह प्लान पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।”

“सबसे पहले जब हम जैसे ही अपने अपनी कुर्सी पर बैठकर एक दूसरे को देख रहे थे तभी तेज हवा के झोकें से सारी मोमबत्तियां बुझ गई थी। इसके बाद खाने में हवा के कारण बीच की सारी रेत प्लेट पर आ रही थी, जिससे खाने में मसाले का स्वाद कम रेत का ज्यादा आ रहा था। इसलिए लोगों को मेरी सलाह है कि कृप्या ये चीजें न अपनाएं।”

यह भी पढ़ें:- जब रोते बच्चे को देख गोद में लेकर चुप कराने लगीं ऐश्वर्या राय, खूब हो रही है तारीफ

ऐश्वर्या ने बताया कि, तेज हवा और उड़ती रेत की वजह से जब हमारा वेडिंग एनिवर्सरी का पूरा प्लान चौपट हो गया। तो मुझे अभिषेक पर बहुत गुस्सा भी आया था। वैसे, ये कोई पहला वाकया नहीं है जब अभिषेक बच्चन पर ऐश्वर्या ने अपना गुस्सा दिखाया हो। एक बार तो ऐश्वर्या के गुस्से की वजह से अभिषेक को 2 रात बाहर रहकर गुजारनी पड़ी थी।