Abhishek Banerjee: अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्टोलन’ में निभाए गए किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म 'स्टोलन' में उन्होंने न सिर्फ एक्टर के तौर पर बल्कि एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया। शुरुआत में उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर गौतम ढींगरा के साथ कुछ क्रिएटिव मतभेद थे, जिसके चलते वह प्रोजेक्ट से हटना चाहते थे।
अभिषेक ने बताया कि किरदार को लेकर उनकी सोच अलग होने के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई थी। मैं इस बात पर अड़ा रहा कि अगर हम वाकई कुछ यादगार बनाना चाहते हैं, तो कैमरा चालू करने से पहले उन छोटी-छोटी बातों को ठीक करना होगा। मैं मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहता था, बस इतना चाहता था कि फिल्म सबसे अच्छी बन सके।
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि फिल्म की प्रोड्यूसर गौतम ने खुद दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करने का फैसला किया। मतभेद के कारण हम आमने-सामने बैठे। मेरी हर छोटी-मोटी शंका को उन्होंने ध्यान से सुना और हम दोनों ने मिलकर सभी मतभेद सुलझा लिए। उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि मेरी बात सुनी जा रही है जो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलता है।
उन्होंने आगे कहा, “यह लड़ाई किसी अहंकार की नहीं थी, बल्कि सिर्फ फिल्म को बेहतर बनाने की थी। मैं मानता हूं कि अच्छा सिनेमा तभी बनता है, जब विचारों पर खुलकर चर्चा हो। मैं गौतम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे विचारों का सम्मान किया और मुझमें भरोसा जताया। यही वजह रही कि मैंने फिल्म के लिए हामी भरी। दो दिन बाद शूटिंग शुरू हुई और फिर जो हुआ, वह अब इतिहास बन गया।”
बता दें ‘स्टोलन’ का निर्देशन करण तेजपाल ने किया है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ शुभम वर्धन, मिया मेल्जर और हरीश खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
Published on:
11 Jun 2025 07:35 pm