29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड में कमबैक, ‘अबीर-गुलाल’ को लेकर हुआ बवाल

Abir Gulaal: वाणी कपूर की नई फिल्म अबीर गुलाल को लेकर विवाद छिड़ गया है। इसमें एक पाकिस्तानी एक्टर है। अब इस मूवी का महाराष्ट्र में विरोध हो रहा है। 

2 min read
Google source verification
abir gulal movie

अबीर गुलाल मूवी का पोस्टर

Abir Gulaal Movie Controversy: फिल्म अबीर-गुलाल का टीजर कल ही रिलीज हुआ था। इसमें वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अहम भूमिका में हैं। वो करीब 9 साल बाद किसी भारतीय फिल्म में नजर आएंगे।

अबीर गुलाल का टीजर

इसका टीजर आते ही महाराष्ट्र में इसका विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) ने फिल्म के रिलीज होने पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि फवाद खान की फिल्म में मौजूदगी के कारण वे महाराष्ट्र में इसे रिलीज नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar के एक्स-बॉयफ्रेंड अस्पताल में भर्ती, वहां से वीडियो शेयर कर बोले- जो मेरे अपने हैं…

अबीर गुलाल का हो रहा विरोध 

MNS के प्रवक्ता अमेया कोपकर ने कहा- "हमें फिल्म की रिलीज की जानकारी तब मिली जब मेकर्स ने इसकी घोषणा की। हम साफ तौर पर कह रहे हैं कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता हैं।"

शिवसेना का बयान

शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा-"पाकिस्तानी फिल्मों को भारतीय दर्शक पसंद नहीं करते। पाकिस्तान के अभिनेता भारतीय फिल्मों में सफल नहीं हुए हैं। मेरा मानना है कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारतीय बाजार में काम करने की बजाय अपने देश में काम करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: Dharmendra की इन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, बोले- सनी देओल और बॉबी से भी ज्यादा…

अबीर गुलाल की रिलीज डेट

फिल्म की रिलीज अबीर-गुलाल एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो 9 मई 2025 को रिलीज होगी। इसके टीजर के बाद फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है।

फवाद खान बॉलीवुड डेब्यू 

फवाद खान की बात करें तो पाकिस्तानी कलाकार ने साल 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ से भारतीय सिनेमा में शुरुआत की थी। शशांक घोष की कॉमेडी ड्रामा में उनके साथ सोनम कपूर अहम भूमिका में दिखी थीं। ये फिल्म 1980 में आई इसी नाम की फिल्म पर आधारित थी।

इसके बाद फवाद, 2016 में आई शकुन बत्रा की फैमिली-ड्रामा ‘कपूर एंड संस’ में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए। फवाद, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी काम कर चुके हैं। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म में फवाद ने अनुष्का के मंगेतर की भूमिका निभाई। वहीं, वाणी कपूर की पिछली रिलीज ‘खेल खेल में’ थी, जिसमें वो अक्षय कुमार, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, तापसी पन्नू समेत अन्य कलाकारों संग नजर आई थीं।