28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छपाक में दीपिका संग काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पिता को कैंसर में हुई पैसों की तंगी

दीपिका (Deepika Padukone) संग काम करने वाली एसिड अटैक सरवाइवर के पिता को कैंसर कोरोना वायरस (Coronavirus के चलते नहीं हो पा रहा कैंसर का इलाज पैसों की तंगी के चलते खाने के पड़े लाले

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2020-04-24_10-41-26.jpg

नई दिल्ली | कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में दूसरे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन कोरोना के मरीजों और उनके टेस्ट में लगे हुए हैं, वहीं लोगों में भी वहां जाने का एक खौफ बना है। जिसके चलते दूसरी बिमारियों के ग्रसित लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी एसिड अटैक सरवाइवर जीतू शर्मा के साथ जो अपने पिता के इलाज को भटक रही हैं।

उनके पिता को कैंसर जैसी गंभीर बिमारी है और लॉकडाउन के चलते इलाज करा पाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा उनके परिवार को खाने-राशन की भी बहुत दिक्कत हो रही है। सुत्रों के मुताबिक, कागजों में आमद नहीं कराने पर मैनपुरी पुलिस से उनको चार महीने का वेतन भी नहीं मिल पाया है। दरअसल जीतू के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं लेकिन बीमारी के कारण वो नहीं जा पा रहे हैं। उनकी तैनाती मैनपुरी पुलिस लाइन में दिसंबर में हुई थी। हालांकि गले में तेज दर्द होने के कारण वो ज्वाइन नहीं कर पाए। जिसके बाद जांच में सामने आया कि उन्हें थर्ड स्टेज कैंसर है।

इस मुश्किल घड़ी में जीतू बेहद परेशान हैं, उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की तरफ से अभी तक उनके परिवार को कोई मदद नहीं मिली है। उनके पिता का इलाज नोएडा के जेपी अस्पताल में चल रहा था, पैसों के लिए लोन भी लिया था। लेकिन अब अस्पताल वाले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट मांग रहे हैं, जिसके बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के कैंसर डिपार्टमेंट में दिखाने गए। हालांकि वहां भी ये कहकर मना कर दिया गया कि कोई नया मरीज अभी वो नहीं देखेगें।