29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान फिल्म्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज, अभिनेता ने लगाए कई गंभीर आरोप

हाल ही में अभिनेता अंश अरोड़ा ने दावा किया है कि सलमान खान फिल्म्स की ओर से कई कॉल्स, मैसेज और ईमेल प्राप्त हुए है।

2 min read
Google source verification
salman khan

salman khan

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे भी अपने अपने घरों में कैद है। इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने परिवार से पनवेल फॉर्महाउस में फंसे हुए है। इस मुश्किल समय में सलमान खान पर एक मुसीबत आ गई है। खबर आई है कि सलमान खान फिल्म्स के खिलाफ शिकाय दर्ज कराई गई है। एक एक्टर ने उनपर संगीन आरोप लगाए है। पिछले दिनों सलमान खान ने साफ कर दिया था कि सलमान खान फिल्मस अभी ना ही किसी फिल्‍म के लिए कास्टिंग कर रहा है और ना ही आने वाली फिल्‍मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर किया है।

हाल ही में अभिनेता अंश अरोड़ा ने दावा किया है कि सलमान खान फिल्म्स की ओर से कई कॉल्स, मैसेज और ईमेल प्राप्त हुए है। एक ईमेल में इस बात की जिक्र है कि सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में उन्हें निगेटिव रोल ऑफर किया गया है। इसके अलावा ईमेल में उनके ऑडिशन के साथ डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ मीटिंग करने का भी जिक्र है।

इसके बाद अंश अरोड़ा ने मुंबई में एक पुलिस स्टेशन में सलमान खान फिल्म्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है और उनके आने वाले प्रॉजेक्ट्स के साथ खिलवाड़ किया गया। अंश ने कहा कि जैसा मेरे साथ हुआ है वैसा किसी ओर के साथ नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे धोखा देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चहिए।

आपको बता दें कि सलमान खान ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर बताया था कि यह साफ करना है कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्‍म्‍स अभी किसी फिल्‍म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी आने वाली फिल्‍मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है। इस संदर्भ में कोई ईमेल या मेसेज आपको मिलता है तो उस पर भरोसा ना करें। अगर गलत तरीके से कोई सलमान खान फिल्‍म्‍स या मेरे नाम का इस्‍तेमाल करता है तो लीगल एक्‍शन लिया जाएगा।