
अजय देवगन के साथ हुआ हादसा
Ajay Devgn Accident: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अजय के साथ फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। फैंस एक्टर के लिए चिंता कर रहे है। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की भी दुआ कर रहे हैं। साथ ही फिल्म की शूटिंग भी रद्द कर दी गई है।
अजय देवगन को लगी चोट (Ajay Devgn Injured)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ‘सिंघम 3’ के शूटिंग के सेट पर घायल हो गए हैं और उनकी आंख में चोट लगी है। इस वजह से एक्टर आंख के डॉक्टर्स से सलाह ले रहे हैं। साथ ही अपना इलाज करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो बताया जा रहा है कि अजय की आंख में चोट लगने की वजह से अभी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है।
अजय के बिना नहीं हो पाएगी शूटिंग- रोहित शेट्टी
रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब जब भी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, वो पहले हैदराबाद से स्टार्ट हो सकती है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग के लिए ये तारीखें पहले से ही तय की जा चुकी है। हालांकि अभी जो शेड्यूल रद्द हुआ है उसे 2024 के हैदराबाद शेड्यूल की शूटिंग के बाद पूरा किया जाएगा। हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि अजय के बिना शूटिंग शुरू नहीं की जा सकती।
दरअसल, जब रोहिट शेट्टी फिल्म के डायरेक्टर हैं जब उनसे पूछा गया कि दूसरे स्टार्स के साथ आप शूटिंग कर सकते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि अजय के बिना ये संभव नहीं है और वो फिल्म के मुख्य किरदार है, तो उनके बिना ये पूरा नहीं किया जा सकता।
Published on:
24 Dec 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
