27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, कीचड़ के बीच दिखे खिलाड़ी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) का पहला टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
maidaan_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) का पहला टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन कुछ खिलाड़ी कीचड़ में फुटबॉल पकड़े दिखाए दे रहे हैं। इस पोस्टर को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Ajay Devgn Instagram) से शेयर किया है। अजय देवगन के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।

फिल्म 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्‍दुल रहीम की बायोपिक है। इस फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं। 'मैदान' फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है। फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह फिल्म 27 नंवबर 2020 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है।

वहीं बात करें अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की तो इस फिल्म ने अब तक 228.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और जिस रफ्तार से ये फिल्म कमाई कर रही है जल्द ही ये 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तान्हाजी में अजय देवगन ने वीर योद्धा तान्हाजी मालुसरे का किरदार निभाया है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।