
Anant Joshi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। फैन फोल्विंग किसी सेलिब्रिटी (एक्टर्स) से कम नहीं है। यही वजह है की सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक बन रही है। नाम है ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’, ये फिल्म सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। हालांकि इस बीच फिल्म के लीड एक्टर अनंत जोशी ने अहम बात बताई है, जो सीएम योगी से जुड़ी है।
अभिनेता अनंत जोशी अपनी आने वाली फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार को पूरी तरह निभाने के लिए उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा लिए, ताकि वे योगी आदित्यनाथ जैसे दिख सकें।
अनंत ने कहा कि यह फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि वो अपने बालों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते थे। उन्होंने कहा,"बाल हटाना सिर्फ लुक बदलना नहीं था, बल्कि खुद के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था।"
अनंत का मानना है कि अगर उन्हें योगी आदित्यनाथ जैसा दिखना और महसूस करना है, तो उन्हें पूरा समर्पण दिखाना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे बस उनके जैसा अभिनय नहीं करना था, मुझे सच में योगी बनना था,"
बता दें फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और यह कहानी लेखक शांतनु गुप्ता की बेस्ट सेलिंग किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है।
मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। उम्मीद है कि यह फिल्म उत्तराखंड के एक साधारण लड़के अजय सिंह बिष्ट से लेकर देश के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बनने तक के योगी आदित्यनाथ के सफर को दर्शाएगी।
जोशी के अलावा, "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" में परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह, राजेश खट्टर और अन्य भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बता दें जोशी को "ये काली काली आंखें" और "12वीं फेल" जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।
Updated on:
02 Jul 2025 01:57 pm
Published on:
02 Jul 2025 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
