
अनुपम खेर लेने पहुंचे 'हेयर विग'
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों मैनहट्टन न्यूयॉर्क में मौजूद है। न्यूयॉर्क में घूमते हुए अक्सर अनुपस कई चीज़ों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रह हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक विग शॉप में जाकर विग पहनते हुए नज़र आ रह है। इस वीडियो में वो इस शॉप में कई तरह की विग होने की बात भी कह रह हैं।
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है वे हमेशा से ये मस्ती करना चाहते थे, जिसे वे आज कर पाए। सिर्फ मस्ती करने के लिए। वहीं साथ में उन्होंने लिखा है- दिल तो बच्चा है जी, कुछ भी हो सकता है। बात अगर उनके काम की करें तो वे इन एनबीसी की टीवी सीरीज न्यूएम्सटरडम में डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं।
मजेदार बात ये है कि अनुपम खेर जब विग लेने शॉप पर पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार से कहा कि उनकी विग तेज हवा में उड़ गई है और उन्हें नए विग की सख्त जरूरत है, ऐसे में उन्हें जो मिला उसी विग के साथ उन्होंने फोटो शेयर किया है बता दें कि अनुपम खेर के शो 'मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्सटरडम' (medical drama 'New Amsterdam') को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जिसके चलते अनुपम का कॉन्ट्रैक्ट इस शो के बाकी तीन और सीजन के लिए बढ़ा दिया गया है। यह दूसरा सीजन चल रहा है।
Published on:
21 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
