30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में उड़े अनुपम खेर के नकली बाल, दुकान में हेयर विग खरीदते हुए आए नज़र, देखें ये मजेदार वीडियो

हेयर विग लेने पहुंचे एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अलग-अलग विग पहनते हुए आए नज़र

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 21, 2020

अनुपम खेर लेने पहुंचे 'हेयर विग'

अनुपम खेर लेने पहुंचे 'हेयर विग'

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों मैनहट्टन न्यूयॉर्क में मौजूद है। न्यूयॉर्क में घूमते हुए अक्सर अनुपस कई चीज़ों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रह हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक विग शॉप में जाकर विग पहनते हुए नज़र आ रह है। इस वीडियो में वो इस शॉप में कई तरह की विग होने की बात भी कह रह हैं।

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है वे हमेशा से ये मस्ती करना चाहते थे, जिसे वे आज कर पाए। सिर्फ मस्ती करने के लिए। वहीं साथ में उन्होंने लिखा है- दिल तो बच्चा है जी, कुछ भी हो सकता है। बात अगर उनके काम की करें तो वे इन एनबीसी की टीवी सीरीज न्यूएम्सटरडम में डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं।

मजेदार बात ये है कि अनुपम खेर जब विग लेने शॉप पर पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार से कहा कि उनकी विग तेज हवा में उड़ गई है और उन्हें नए विग की सख्त जरूरत है, ऐसे में उन्हें जो मिला उसी विग के साथ उन्होंने फोटो शेयर किया है बता दें कि अनुपम खेर के शो 'मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्सटरडम' (medical drama 'New Amsterdam') को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जिसके चलते अनुपम का कॉन्ट्रैक्ट इस शो के बाकी तीन और सीजन के लिए बढ़ा दिया गया है। यह दूसरा सीजन चल रहा है।