27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मुश्किल घड़ी में स्टाफ की सैलरी को लेकर बोले दीपक डोबरियाल-‘बैंक से लोन लेकर भी देना पड़ा तो जरूर दूंगा’

अभिनेता दीपक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal ) ने स्टॉफ की सैलरी को लेकर कही बड़ी बात बेशक लोन लेना पड़े लेकिन स्टाफ की सैलरी देंगे पूरी।

2 min read
Google source verification
अभिनेता दीपक डोबरियाल लोन लेकर देंगे स्टाफ की सैलरी

अभिनेता दीपक डोबरियाल लोन लेकर देंगे स्टाफ की सैलरी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) को बढ़ता देख अब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इसका साफ़ असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। इस मुश्किल दौर में देश का गरीब वर्ग सबसे ज़्यादा परेशानियों से जूझ रहा है। इसी स्थिति में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ ने आगे आकर पीएम केयर फंड में करोड़ो और लाखों का दान दिया है। वहीं अपने घरों में और ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ़ को सैलरी देने के साथ ही अन्य ज़रूरी सामान की पूर्ति भी कर रहे हैं। इसी बीच तनु वेड्स मनु ( Tanu Weds Manu ) फेम दीपक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal ) ने अपने स्टाफ़ की सैलरी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं।

View this post on Instagram

Corona zaleel hokar jayega yahan se.

A post shared by Deepak Dobriyal ( Asli Wala ) (@deepakdobriyal1) on

एक्टर दीपक का कहना है कि 'वो साल में केवल एक ही फ़िल्म करते हैं। इस वजह से उनके पास औरों के मुक़ाबले कम पैसे हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में उनके साथ काम करने वाले जितने भी लोग हैं वो उनकी सैलरी बिल्कुल नहीं रोकेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें बैंक से लोन ही क्यों किया ना लेना पड़े। उनका ये भी मानना है कि इस मुश्किल समय में जहां लोगों को कमजोर और बेबस लोगों की मदद करनी चाहिए। वहीं वो कई लोग उन्हें अकेला छोड़ रहे हैं। जिसे देखकर काफ़ी बुरा लगता है। उनकी इस बात से उनके फैंस काफी खुश हैं। बता दें इस वक्त दीपक उत्तराखंड में हैं। उनके साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpyee ) भी हैं। जो अपने पूरे परिवार संग वहां शूटिंग के लिए गए थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई अंग्रेजी मीडियम ( Angrezi Medium ) में भी दीपक मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।

बता दें लॉकडाउन की वजह से सारे काम ठप पड चुके हैं। लोगों का कहना है कि जब उनका काम ही नही चल रह है और ना ही कहीं से कमाई हो रही है तो वह अपने यहां काम करने वालों को पैसा कैसे दें। देश में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,933 हो गई है। जिसमें 10,197 सक्रिय हैं, 1344 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 392 लोगों की मौत हो गई है।