बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र को है आखिर किस बात का डर, क्यो 60 के ही रहना चाहते हैं बॉबी के पिताजी
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2021 07:12:05 pm
आज भी अपने नए अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने वाले धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सबसे बड़ी चिंता जाहिर की है। जानिए क्या है धर्मेंद्र की सबसे बड़ी चिंता और किस बात का लगता है डर...


बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भी लोगों दिलों में राज करते हैं। उनके किरदार सभी को मुंहजुबानी याद हैं। धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आ ही जाते हैं। अपने दोनों बेटों के साथ उनकी शानदार फिल्म यमला पगला दिवाना में धर्मेंद्र ने लोगों को अपनी एक्टिग से एक बार फिर दिवाना बनाया था। धर्मेन्द्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। वहीं के साथ भी खूब इंट्रैक्ट करते हैं। धर्मेन्द्र पिछले 60 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आठ दिसंबर यानी आज धर्मेंद्र 85 साल के हो गए हैं। लेकिन एक मज़ें की बात तो ये है कि उन्हें अपनी बढ़ती उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि “मैं जब 60 साल का हुआ तो मैंने अपनी उम्र की गिनती करना बंद कर दिया। आपको अपने उत्साह को जिंदा रखना होता है। जिंदगी जो भी मुझे देती है उसके प्रति मेरा देखने का नज़रिया बच्चों जैसा है।”