
Irrfan Khan Son Babil Shared His Father Video And Photos
नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan ) का यूं अचानक से चले जाना लोगों को आज भी परेशान कर रहा है। उनके देहांत को लभगभ 15 दिन हो गए हैं। लेकिन लगातार उनके प्रशंसक उन्हें याद कर उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इरफान के बेटे बाबिल ( Irrfan Son Babil ) को भी पिता की याद सता रही है। कुछ समय पहले उन्होंने पिता की कुछ पुरानी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देख उनके फैंस की आंखे नम हो गई है।
बाबिल ने इंस्टाग्राम ( Babil Instagram ) पर पिता इरफान की एक फोटो और वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी है। इरफान घर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके गोद में एक बिल्ली है जिसे वो प्यार जता रहे हैं। वीडियो में भी वह बिल्ली के साथ खेलते दिख रहे हैं। बता दें इससे पहले भी बाबिल अपने पिता इरफान खान से जुड़े कई पोस्ट्स, मीम्स और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में बाबिल ने इरफान खान का नदी में नहाते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। जो कि इरफान खान के फैंस को काफी पसंद आया था। बता कल मदर्स डे ( Mother's Day ) के मौके पर पिता की इन यादों को शेयर किया था।
View this post on Instagramplease come back!💔 #irrfankhan
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
कुछ समय बाबिल ने पिता का एक मीम बनाया था। जिसमें उनके पिता इरफान खान स ग एक फरिश्ता नजर आ रहा था। मीम में इरफान फरिश्ते से एक अच्छी स्क्रिप्ट की बात करते दिखे थे। बता दें इससे पहले बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े लोगों को शुक्रिया कहा था। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से माफी भी मांगी थी, जिनके कॉल्स का वह उत्तर नहीं दे पा रहे थे। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone a> ) ने इरफान को याद करते हुए फिल्म 'पीकू' ( Piku ) की शूटिंग के दौरान टेनिस खेलते हुए की वीडियो को पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- 'प्लीज़ वापस आ जाओं।'
Published on:
11 May 2020 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
