28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में कैद सलमान खान ने बनाई शानदार पेंटिंग, आप भी देखिए Video

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

2 min read
Google source verification
salman_khan_painting_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वो कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते घर में कैद हैं। इस दौरान सलमान खान ने ऐसा शानदार स्कैच बनाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Salman Khan Instagram) से इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- 'स्कैचिंग।' सलमान खान की ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान ब्लैक कलर लेकर पेपर पर ड्राइंग करते हैं, लेकिन देखते ही देखते वह दो महिलाओं का सुंदर स्केच तैयार कर देते हैं। फैंस का उनकी ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।

आपको बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं भारत में भी इससे तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग घर से बाहर कम से कम निकल रहे हैं और ज्यादा वक्त घर पर ही बिता रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। जिसके बाद बॉलीवुड सितारे घर में ही मौजूद हैं।