Trishala Dutt Shared A Throwback Picture
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति को देखते हुए सरकार भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जा रही हैं। ऐसें में देश की एक तिहाई जनसंख्या घर पर बैठी है। सिनेमा जगत पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। कई फिल्में बनकर तैयार है लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों की रिलीज़ को रोक दिया गया है। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Digital Paltform ) पर भी फिल्मों के रिलीज़ को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया के जरिए सभी सेलेब्स अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। आजकल सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां गुज़रे जमाने की यादों को ताज़ा कर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।
इन दिनों संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की बेटी त्रिशाला दत्त ( Trishala Dutt ) ने भी अपनी एक पुरानी तस्वीर ( Throwback Photo ) को शेयर किया है। तस्वीर की खास बात यह भी है कि वह इस फोटो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) संग दिखाई दे रही हैं। त्रिशाला ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम ( Trishala Instagram ) की स्टोरी पर शेयर किया था। फोटो में शाहरूख का लुक 'कुछ-कुछ होता है' ( Kuch Kuch Hota Hai ) के राहुल जैसा लगा रहा है। वहीं अपने हाथों में वह त्रिशाला को पकड़े हुए बैठे दिखाई दे रहे हैं। वह सूट और सलवार पहने माथे पर बिंदी लगाए दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए त्रिशाला ने स्पेशल मैसेज के साथ लिखा है-'तानी शुक्रिया इस तस्वीर के लिए। लेकिन मुझे बिल्कुल याद नहीं है कि यह 90 के दशक की तस्वीर कब ली गई थी।'
बता दें बॉलीवुड में आने से त्रिशाला साफ मना कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री बिल्कुल पसंद नही है। वह अपने पिता से दूर न्यूयॉर्क में ही रहती हैं। कुछ समय पहले उनके बॉयफ्रेंड ( Trishala Boyfriend Death ) की अचानक से मौत हो गई थी। जिसकी वजह से वह अंदर से टूट गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मेरा दिल टूट गया। मुझे प्यार करने, प्रटेक्ट और मेरा ख्याल रखने के लिए थैंक्यू। तुमने मुझे जिंदगी में इतना खुश रखा है जितना मैं पहले कभी नहीं हुई। तुम से मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई और तुम्हारी बन कर धन्य हो गई। तुम हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जबतक कि हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, जो तुम्हारी बेला मिया।' वह एक इटैलियन व्यक्ति को डेट कर रही थीं।
Published on:
18 May 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
