30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजीव कुमार को क्यों था अपनी इस चीज़ से बेहद प्यार? फिल्मों के लिए भी नहीं छोड़ा

संजीव कुमार की पुण्यतिथि आज संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था संजीव कुमार का हेयर स्टाइल बाकी एक्टर्स से था काफी अलग

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 06, 2019

sanjeev-kumar-1.jpeg

नई दिल्ली | बॉलीवुड के उम्दा एक्टर संजीव कुमार की आज यानी 6 नवंबर को पुण्यतिथि होती है। आज भले ही संजीव कुमार हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके शानदार अभिनय और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। ये बात शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। संजीव कुमार को बॉलीवुड का संजीदा एक्टर माना जाता था। सबसे खास बात उनके हेयर स्टाइल की थी जो आज भी लोगों के जहन में हैं।

संजीव कुमार का हेयर स्टाइल बाकी एक्टर्स से काफी अलग था। संजीव कुमार ने फिल्मों के लिए कभी अपनी हेयरस्टाइल नहीं बदली। उनकी हेयर स्टाइल हमेशा फिल्मों में एक जैसी ही देखने को मिली। वो घने बालों के साथ कलम रखा करते थे। उन्होंने कभी बहुत लंबे बाल नहीं रखे जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आते थे। संजीव कुमार ने कई तरह के रोल किए। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी हर तरह के रोल में उन्होंने हमेशा एक जैसा ही हेयरस्टाइल रखा। उनके बाल हमेशा सेट नजर आते थे। कभी भी उनके हेयरस्टाइल को खराब नहीं देखा गया।

संजीव कुमार ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी जिनमें से एक पति, पत्नी और वो शामिल है। इसके अलावा खिलौना, आंधी, त्रिशूल, अनामिका और उलझन जैसी फिल्में भी सुपरहिट रहीं। बता दें कि संजीव कुमार की फिल्म के रीमेक में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। हालांकि दर्शकों ने हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को कुछ खास अच्छा रिस्पॉंस नहीं दिया। फिल्मों और गानों के रीमेक बनने से फैंस नाराज दिखाई दे रहे हैं।