29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता Shivkumar Verma वेंटिलेर सपोर्ट पर, अमिताभ, अक्षय, सलमान से मदद की अपील

दिग्गज अभिनेता शिवकुमार वर्मा ( ShivKumar Verma ) की हालत नाजुक वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं अभिनेता सींटा ने की आर्थिक मदद की अपील

2 min read
Google source verification
अभिनेता Shivkumar Verma वेंटिलेर सपोर्ट पर, अमिताभ, अक्षय, सलमान से मदद की अपील

अभिनेता Shivkumar Verma वेंटिलेर सपोर्ट पर, अमिताभ, अक्षय, सलमान से मदद की अपील

मुंबई। दिग्गज अभिनेता शिवकुमार वर्मा ( ShivKumar Verma ) की हालत नाजुक है और वे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अभिनेता क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपी) से पीड़ित हैं। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उन्हें कोविड-19 ( Covid-19 ) होने का भी संदेह है। उन्हें अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी चाहिए। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने उनकी मदद की गुहार की है।

यह भी पढ़ें : मुंह पर मास्क, वाइट बाइकर्स शॉर्ट्स में वॉक पर निकलीं मलाइका, देखें फोटोज

सीओपीडी से हैं पीड़ित
CINTAA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शिवकुमार वर्मा के स्वास्थ्य अपडेट को साझा करते हुए सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर मदद का मैसेज शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है, 'तुरंत मदद की जरूरत! सींटा के सदस्य शिवकुमार वर्मा सीओपीडी से पीड़ित हैं और उन्हें COVID-19 का भी संदेह है। उसे अस्पताल के खर्चों के लिए तत्काल धन की आवश्यकता है। हम विनम्रतापूर्वक आपसे आग्रह करते हैं कि आप जो कुछ भी कर सकते हैं, उसे दान करके मदद करें।'

गंभीर स्थिति में कराया भर्ती
ट्वीट में शिवकुमार वर्मा की फोटो, उनके बैंक विवरण और एक संदेश है। इस संदेश में कहा गया है कि शिवकुमार वर्मा को अस्पताल में बहुत गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है और यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से पीड़ित है और वेंटीलेटर पर है और COVID-19 होने का संदेह है। उसे अस्पताल के खर्चों के लिए तत्काल धन की आवश्यकता है। हम विनम्रतापूर्वक आपसे आग्रह करते हैं कि अस्पताल के खर्चों के लिए नीचे दिए गए बैंक खाते में जो कुछ भी आप कर सकते हैं, उसे दान करके मदद करें।'

यह भी पढ़ें : 'आशिकी' फेम Rahul Roy को ब्रेन स्ट्रोक,माइनस 12 डिग्री तापमान में कर रहे थे शूटिंग,फैंस-सेलेब्स कर रहे दुआ

सेलेब्स को किया टैग
सींटा ने शिवकुमार की मदद के लिए अलग-अलग सेलेब्स को अपने ट्विट में टैग भी किया है। इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, मनोज बाजपेयी, मनोज तिवारी, रवि किशन, सनी देओल, अनिल कपूर, मनोज जोशी व अन्य शामिल हैं।