Actor Suniel Shetty Worried About Industries Star Kids
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हमेशा से नेपोटिज्म का मुद्दा उठता आया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बात हुई। जिसमें बॉलीवुड स्टार किड्स को खूब खरीखोटी सुननी पड़ी थी। वहीं जब बॉलीवुड का कनेक्शन ड्रग्स के साथ पाया तो बड़े से बड़ा स्टार इसमें फंसता हुआ दिखाई दिया। इस मामले में अब अभिनेता सुनील शेट्टी ने चिंता जाहिर करते हुए अपना पक्ष सामने रखा है।
इंडस्ट्री के बच्चों को कहते हैं ड्रगी
दरअसल, सुनील शेट्टी का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दिए गए कि 'वह अपने बच्चों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं, लेकिन वह अक्सर वह इंडस्ट्री के बच्चों को लेकर चिंता में रहते हैं। जिसकी वजह ड्रगी है।' सुनील कहते हैं कि 'इंडस्ट्री के हर बच्चे को लोगो ड्रगी यानी कि नशेड़ी बुलाते हैं। जो कि गलत है। हम भी अच्छे लोग हैं और पूरी तरह से सामाजिक हैं। साथ समाज के प्रति जो भी जिम्मेदारियां हैं। उसे भी वह काफी अच्छे ढंग से निभाते हैं। सुनील ने कहा कि वह साफ और फ्रेंडली तरह के वातावरण का समर्थन करते हैं।'
फ्लॉप एक्टर कहें लेकिन खुद पहले देख लें
आगे बात करते हुए सुनील ने कहा कि 'वह जियो और जीने दो में धारणा में विश्वास रखते हैं। उन्होंने बताया कि उनके करियर के रास्ते में भी कभी असफलताएं नहीं आईं। उन्होंने पांच फ्लॉप फिल्में दीं हैं, लेकिन आज भी वह सुनील शेट्टी हैं।' सुनील कहते हैं कि 'उन्हें कोई नहीं बता सकता है कि उन्हें कैसे चलना और बात करनी है। सुनील कहते हैं कि लोग यह कह सकते हैं कि वह एक फ्लॉप एक्टर हैं, लेकिन जरा वह यह भी देख लें वह अपनी लाइफ में कहां हैं और आखिर में वह हैं कौन?'
बेटे अहान हैं काफी ईमानदार
बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी को लेकर भी खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि 'उनके बेटे की वजह से उनकी छवि पर इफेक्ट पड़ेगा क्योंकि वह बहुत अच्छे हैं। अगर अहान एक्शन करेगा तो लोग हमेशा पूछेंगे कि फिर इसके पिता सुनील शेट्टी क्यों नहीं करता था। ऐसे में लोगों को लगेगा कि उसके पिता औसत हैं और बेटा जबरदस्त है।' साथ ही सुनील ने अपने बेटे अरहान को काफी ईमानदार बताया। वैसे आपको बता दें सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। फिलहाल वह अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
Published on:
16 Feb 2021 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
