
Tiger Shroff flaunts his body
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती एक्शन स्टार्स में होती है। अपनी फिल्मों में एक्शन के लिए वह खास तौर पर जाने जाते हैं। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ को उनकी फिट बॉडी के लिए भी काफी सराहना मिलती है। वह अपनी फिल्मों में अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में इन दिनों टाइगर फिल्मों में तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में बागी एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बेहद ही हॉट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी बैक बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में टाइगर की फिट बॉडी दिख रही है। इस बॉडी को देखकर उनसे लोग इंस्पायर हो रहे हैं। एक्टर अनिल कपूर ने टाइगर की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिल कपूर लिखते हैं, 'शानदार, प्रेरणादायक'। संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने कमेंट किया 'सुपर।' उनकी इस पोस्ट को सात लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अपना एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में वह फ्लाइंग किक लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, 'चोट के बाद एक बार फिर से किक मारकर अच्छा लगा। आशा करता हूं कि आप लोग भी इस सप्ताह अविश्वसनीय को विश्वसनीय बनाएंगे।'
आपको बता दें कि हाल ही में टाइगर श्रॉफ का गाना 'अनबिलीवेबल' रिलीज हुआ है। इस गाने में न सिर्फ टाइगर परफॉर्म कर रहे हैं बल्कि उन्होंने खुद इस गाने को गाया है। अपने इस गाने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं हमेशा से खुद की धुन को गाना और डांस करना चाहता था और मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिला। मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं- सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।' उनके इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
Published on:
03 Oct 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
