
Actor Tiger Shroff Shared Unbelievable Song Video On His Social Media
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) अपने शानदार स्टंट और फिटनेस की वजह से इंडस्ट्री और युवाओं के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं। टाइगर उन अभिनेताओं की गिनती में आते हैं जो तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुके हैं। उनकी फिल्मों के दीवाने युवा ही नहीं बल्कि बुर्जुग से लेकर बच्चे भी हैं। वहीं अब अभिनेता ने अपने फैंस को अपने एक और टैलेंट से मिलवाया है। उन्होंने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह सिंगिग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह छोटे से माइक्रोफोन पर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक एंड वाइट में वीडियो में टाइगर ब्लैक शर्ट और काले चश्मों में जबरदस्त लग रहे हैं। वह वीडियो में उनकी अपकमिंग सॉन्ग वीडियो 'अनबीलिबेबल (Unbelievable) गाते हुए दिखाई दे रहेे हैं। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि एक ध्वनि के माध्यम से आपको कुछ पंक्तियों को समर्पित करने का सोचा। कैप्शन में उन्होंने गाने के जल्द रिलीज़ होने के बारें में भी जानकारी दी है।
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले फिल्म बागी 3 में दिखाई दिए थे। जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) और रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) भी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। यही नहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ( Disha Patani ) भी फिल्म में आइटम नंबर करती हुई दिखाई दी थीं। आपको बता दें जल्द ही टाइगर 'हीरोपंती 2' ( Heropanti 2 ) में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक अहमद खान ( Ahmed Khan ) हैं।
Published on:
27 Oct 2020 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
