
Ashok Selvan Kriti Pandian Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे साउथ एक्टर अशोक सेल्वन ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन से गुपचुप शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है।
शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर की है, जिसे देख लोग काफी शॉक्ड हो रहे हैं और एक नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: जवान के आगे Jailer का नामोनिशान नहीं, Dream Girl 2 हुई फुस्स; ब्लॉकबस्टर गदर 2 ने कमाए 674 करोड़
साउथ एक्टर अशोक सेल्वन (Ashok Selvan) ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) से गुपचुप शादी रचाई है । सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही है। इस कपल ने अपनी शादी की खबर किसी को कानों-कान न होने दी। कहा जा रहा है कि इनकी शादी में बेहद करीबी लोगों ही मौजूद रहे थे।
कुछ महीने पहले ही Ashok Selvan और Keerthi Pandian की सगाई हुई थी। दोनों ने बेहद करीबी परिजनों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। इसी तरह शादी के समारोह को भी बेहद निजी रखा गया। रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त ही इस शादी में नजर आए। दोनों ने तिरुनेलवेली के बालयांगोट्टई के पास बुधवार को सात फेरे लिए हैं।
Published on:
13 Sept 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
