26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणीति चोपड़ा से पहले चोरी-छिपे इस मशहूर एक्टर ने रचाई शादी, दुल्हन की पहली तस्वीर आई सामने

Keerthi Pandian-Ashok Selvan Wedding: फैंस के बीच जहां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की खबरों का बाजार गर्म है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_selvan_keerthi_pandian_tie.jpg

Ashok Selvan Kriti Pandian Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे साउथ एक्टर अशोक सेल्वन ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन से गुपचुप शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है।

शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर की है, जिसे देख लोग काफी शॉक्ड हो रहे हैं और एक नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: जवान के आगे Jailer का नामोनिशान नहीं, Dream Girl 2 हुई फुस्स; ब्लॉकबस्टर गदर 2 ने कमाए 674 करोड़

साउथ एक्टर अशोक सेल्वन (Ashok Selvan) ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) से गुपचुप शादी रचाई है । सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही है। इस कपल ने अपनी शादी की खबर किसी को कानों-कान न होने दी। कहा जा रहा है कि इनकी शादी में बेहद करीबी लोगों ही मौजूद रहे थे।

कुछ महीने पहले ही Ashok Selvan और Keerthi Pandian की सगाई हुई थी। दोनों ने बेहद करीबी परिजनों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। इसी तरह शादी के समारोह को भी बेहद निजी रखा गया। रिश्‍तेदार और बेहद करीबी दोस्‍त ही इस शादी में नजर आए। दोनों ने तिरुनेलवेली के बालयांगोट्टई के पास बुधवार को सात फेरे लिए हैं।