29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस यूनिवर्स की यादों को याद कर एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें मिस यूनिवर्स के दौरान की तस्वीरें हुई वायरल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 21, 2020

उर्वशी रौतेला ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

उर्वशी रौतेला ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

नई दिल्ली। अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और ग्लैमरस के चलते सुर्खियों में रहती हैं। लॉकडाउन के बीच भी उर्वशी अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं कर रही हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उर्वशी अपनी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडियोज से अपने फैंस को एंटरटेन करती हुई नज़र आ रही हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब वायरल होने लगी है।

उर्वशी ने 2015 में मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उस लम्हें को एक बार फिर याद करते हुए उन्होंने मैंजेंटा बिकनी पहने हुए खुद की तस्वीरों को पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में कर्ली हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ब्राउन लिपिस्टिक और स्मोकी आई से अपने लुक को पूरा किया है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में 'INDIA' लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'मिस यूनिवर्स,हमेशा एकजुट रहें।'

उर्वशी की इस तस्वीर को अब तक कई लाखो लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें मिस यूनिवर्स 2015 ब्यूटी कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही उर्वशी 15वें स्थान पर भी अपनी जगह नहीं बना पाई थीं। साल 2012 में उर्वशी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता लेकिन उनकी उम्र के विवाद के चलते उनसे वो वापस ले लिया गया।