उर्वशी रौतेला ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
नई दिल्ली। अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और ग्लैमरस के चलते सुर्खियों में रहती हैं। लॉकडाउन के बीच भी उर्वशी अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं कर रही हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उर्वशी अपनी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडियोज से अपने फैंस को एंटरटेन करती हुई नज़र आ रही हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब वायरल होने लगी है।
उर्वशी ने 2015 में मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उस लम्हें को एक बार फिर याद करते हुए उन्होंने मैंजेंटा बिकनी पहने हुए खुद की तस्वीरों को पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में कर्ली हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ब्राउन लिपिस्टिक और स्मोकी आई से अपने लुक को पूरा किया है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में 'INDIA' लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'मिस यूनिवर्स,हमेशा एकजुट रहें।'
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
उर्वशी की इस तस्वीर को अब तक कई लाखो लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें मिस यूनिवर्स 2015 ब्यूटी कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही उर्वशी 15वें स्थान पर भी अपनी जगह नहीं बना पाई थीं। साल 2012 में उर्वशी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता लेकिन उनकी उम्र के विवाद के चलते उनसे वो वापस ले लिया गया।
Published on:
21 Apr 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
