
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध किया था। हालात तब खराब हो गए जब छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी। इस पूरे मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जामिया के छात्रों के समर्थन में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने ट्वीट किए थे। अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का इस घटना पर रिएक्शन सामने आया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की हैं, जो सोशल माडिया पर अब वायरल हो रही हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने संविधान की प्रस्तावना की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है- "स्टूडेंट्स से कुछ सीखो।" आलिया का इस पोस्ट पर अब लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आलिया के अलावा एक्टर विक्की कौशल ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था- 'जो हो रहा है और जिस तरह से हो रहा है, वो बिलकुल सही नहीं है । शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का सभी को हक है । हिंसा और हंगामा दोनों ही निराशाजनक है । किसी भी हालात में नागरिकों का लोकतंत्र से भरोसा नहीं उठना चाहिए ।'
वहीं तापसी पन्नू ने लिखा था, ''ये शुरुआत है या अंत । ये जो भी है लेकिन नए नियम लिखे जा रहे हैं। जो इनमें फिट नहीं होगा, वो अंजाम भुगतेगा ।'' राजकुमार राव ने लिखा था, ''स्टूडेंट्स के मामले में पुलिस ने जिस तरह से हिंसा का प्रयोग किया, मैं उसकी निंदा करता हूं । लोकतंत्र में सभी को विरोध प्रदर्शन करने का हक है । सार्वजनिक संपत्ति को जिस तरह से नुकसान पहुंचाया गया, मैं उसकी भी निंदा करता हूं । हिंसा किसी भी चीज़ का समाधान नहीं हो सकती ।''
Updated on:
18 Dec 2019 12:17 pm
Published on:
18 Dec 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
