Alia Bhatt Sing For Covid19 In I For India
नई दिल्ली। लंबे समय से चली आ रही आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) के रिश्तों की बात सच होती हुई नज़र आ रही है। दिवंगत ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Death ) का जब देहांत हुआ। उस दौरान आलिया-रणबीर संग उनकी परछाई की तरह देखी गईं। फिर चाहे वह अंतिम दर्शन के दौरान नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) को संभालना हो या फिर रिद्धिमा कपूर साहनी ( Riddhima Kapoor ) को वीडियो कॉल के जरिए पिता के अंतिम दर्शन करवाना हो। हर जगह आलिया को घर के सदस्य की तरह ही देखा गया। अस्थियां विसर्जन के दौरान भी कपूर खानदान संग आलिया गंगाघाट पर मौजूद थी। ऐसे में इन दोनों के रिश्तों को लेकर अब पूरी तरह से सभी बातें साफ हो चुकी हैं।
लेकिन खास बात ये है कि इस मुश्किल समय से गुज़र रही आलिया कोरोनावायरस पीड़ितो ( Coronavirus Patients ) की मदद के लिए आगे आईं। दरअसल, कुछ समय पहले देश-विदेश के कलाकारों ने तय किया था कि सभी कलाकार एक लाइव चैट के माध्यम से लोगों तक जुड़कर कोविड-19 पीड़ितो की मदद करने के लिए चंदा मांगेगें। ऐसे में तय प्रोग्राम का हिस्सा बनी आलिया भट्ट चार घंटों तक उस दौरान लाइव होकर लोगों से जुड़ी रही। यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म उड़ता पंजाब ( Udta Punjab ) का सुपरहिट सॉन्ग ( Ik Kudi Jida Naam ) भी गाया। गाते समय उनके चेहरे पर एक उदासी छाई हुई थी। लाइव चैट में वह अपनी बहन संग दिखाई दी।
आई फॉर इंडिया ( I For India ) के इस अभियान में कई जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने भी गाना गाकर अपने दोस्त ऋषि कपूर को याद किया। शो में ए.आर.रहमान, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, फरहान अख्तर और जावेद अख्तर जैसी कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
Published on:
09 May 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
