फिल्म अभिनेत्री अलीशा के पति लव कपूर के वकील दीपक कुमार सिह एवं उमा रानी ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि अलीशा और लव का मामला और कुछ नहीं, पति-पत्नी के बीच का विवाद है। लव कपूर 20 अगस्त को अलीशा से मिला था, तब से लेकर अब तक उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। इस समय लव साउथ में है और जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अलीशा ने ऐसा क्यों किया उनको नहीं पता, मगर उनका दावा है कि जल्द ही दोनों में समझौता होने वाला है। अधिवक्ता ने बताया कि अलीशा ने 17 जून 2016 को धर्म परिवर्तन किया था और 22 जून को उनकी शादी गाजियाबाद में हुई थी।