2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान हाशमी की को-स्टार अलीशा खान ने फिर मचाया हंगामा

इमरान हाशमी की को-स्टार अलीशा खान ने हरिद्वार पहुंचकर अपने पति लव के घर पर जमकर की तोडफ़ोड़...

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 26, 2016

Alisa Khan

Alisa Khan

हरिद्वार। फिल्म अभिनेत्री अलीशा खान की निजी जिंदगी की कहानी अब फिल्मी को चली है। गुरुवार शाम को अलीशा खान अपनी मां परवीन खान के साथ गाजियाबाद से हरिद्वार पहुंची। वहां जाकर उसने अपने पति लव कपूर के घर पर जमकर तोडफ़ोड़ की। खुद को प्रेंग्नेंट बताते हुए अलीशा खान ने एक बार फिर हरिद्वार पुलिस ने न्याय की मांग की। उधर एसएसपी हरिद्वार ने इस मामले में कनखल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिया है।



बताया गया कि गुरुवार की सुबह लव कपूर के भाई खुश कपूर ने अभिनेत्री अलीशा खान को फोन कर हरिद्वार बुलाया था। जब वह दोपहर बाद हरिद्वार पहुंची तो खुश कपूर का फोन बंद आया। फोन बंद होने के चलते अलीशा सीधे ज्ञानलोक कॉलोनी कनखल स्थित लव कपूर के घर पहुंची। यहां पहुंचने के बाद जब घर के मुख्य द्वार पर उन्होंने ताला लटका देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई और दरवाजे का ताला तोड़कर सीधे घर में पहुंच गई।


आरोप है कि अभिनेत्री ने यहां खड़ी बाइक को गिराने के बाद कमरे में जाकर भी तोडफ़ोड़ की। इसके बाद मौके पर पहुंची कनखल पुलिस अलीशा को समझा बुझाकर थाने ले गई। लेकिन यहां भी अलीशा ने हंगामा जारी रखा। इस दौरान अलीशा ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को लेकर उदासीनता बरत रही है। उन्होंने कहा कि वह लव कपूर को छोड़ेंगी नहीं। जब तक लव कपूर उनके सामने नहीं आता तब तक वह उसका जीना हराम कर देंगी और इस माह के अंत तक यदि लव कपूर उनके समक्ष नहीं आएगा तो वह एक सितंबर को दूसरी शादी करेंगी।



लव कपूर उनके भाई पर लगाए गंभीर आरोप
अलीशा ने आरोप लगाया कि लव कपूर व उसका भाई खुश कपूर युवतियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ शादी कर शारीरिक शोषण करते हैं, लेकिन वह भी हनुमान की भक्त हैं और लव कपूर को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषा जोशी का कहना है कि अभी आरोपी पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।



पति-पत्नी के बीच का है विवाद
फिल्म अभिनेत्री अलीशा के पति लव कपूर के वकील दीपक कुमार सिह एवं उमा रानी ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि अलीशा और लव का मामला और कुछ नहीं, पति-पत्नी के बीच का विवाद है। लव कपूर 20 अगस्त को अलीशा से मिला था, तब से लेकर अब तक उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। इस समय लव साउथ में है और जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अलीशा ने ऐसा क्यों किया उनको नहीं पता, मगर उनका दावा है कि जल्द ही दोनों में समझौता होने वाला है। अधिवक्ता ने बताया कि अलीशा ने 17 जून 2016 को धर्म परिवर्तन किया था और 22 जून को उनकी शादी गाजियाबाद में हुई थी।



गाजियाबाद को बसाने वाले मुगल सल्तनत के सेनापति व नवाब गाजीउद्दीन की वशंज अलिसा बॉलीवुड फिल्म माई हस्बैंड्स वाइफ और डर्टी डांसर में काम कर चुकी हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म आईना इमरान हाशमी के साथ जल्दी ही रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें

image