
actress caught sex racket
बॉलीवुड में पैसा और शोहरत पाना आसान नही है। दोनो के बीच गजब का रेस चलता रहता है। कई बार शोहरत तो मिल जाती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही वो शोहरत धराशायी हो जाती है फिर शुरु होता है पैसो का संघर्ष जिसके लिए Actress को ना चाहते हुए भी कई गलत काम करने पड़ जाते हैं। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां अब तक सेक्स रैकट में फंस चुकी है। जिसके बाद तो उनका फिल्मी करियर तो जैसे खत्म ही हो गया ।
चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जो पैसों की तंगी के कारण सेक्स रैकेट में पकड़ी गई।
1. शर्लिन चोपड़ा- फिल्म 'कामसूत्रा' की इस कलाकार ने एक खुलासे में ये बात मानी थी कि पैसो की कमी के कारण ये एक्ट्रेस सेक्स रैकेट में फंस गई थी।
2. श्वेता प्रसाद बासु- फेमस चाइल्ड एक्टर श्वेता इंडस्ट्री में अपना गुजारा चलाने के लिए Prostitution में फंस गई। 2014 में पुलिस की एक रेड के दौरान ये कलाकार हैदराबाद में गिरफ्तार कर ली गई। हलाकिं श्वेता ने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को मानने से इनकार कर दिया था।
3. मिष्ठी मुखर्जी- फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से चर्चा में आई ये कलाकार सेक्स रैकेट में पकड़ी जा चुकी है। इनके फ्लैट पर पड़ी रेड में इनके घर से तकरीबन 25000 सेक्स सीडी भी जब्त की गई थी। बाद में मिष्ठी ने सारे इल्जामों को मानने से इनकार कर दिया था।
4. नीतू अग्रवाल- ये तेलुगू की फेमस अभिनेत्री आन्ध्र प्रदेश पुलिस द्वारा smuggling में पकड़ी जा चुकी हैं। नीतू के साथ उनके Boyfriend भी गिरफ्तार हुए थे।
5. यमुना- कन्नड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जो गैर कानूनी काम के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी हैं। 2011 में यमुना Prostitution के केस मे गिरफ्तार हो चुकी हैं।
Updated on:
30 Jan 2018 11:19 am
Published on:
29 Jan 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
