
मीका सिंह के साथ चाहत खन्ना शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ( Mika Singh ) और एक्ट्रेस चाहत खन्ना ( Chahatt Khana ) के रिश्तों की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है। दरअसल, काफी समय से दोनों को एक साथ देखा जा रहा है। चाहत भी सोशल मीडिया पर मीका संग काफी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने मीका संग कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसके चलते लोगों को लगने लगा है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है।
View this post on InstagramTwinning with 🖤 @mikasingh #quarantinelove #love #chahattkhanna
A post shared by CK (@chahattkhanna) on
चाहत ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि वो मीका संग ब्लैक ड्रेस में पोज दे रही हैं। वहीं अगर आप उनका कैप्शन पढ़े तो उन्होंने लिखा है-'ट्विनिंग विद मीका सिंह इसके साथ उन्होंने एक काले रंग का दिल भी बनाया है और हैशटेग में #quarantinelove #love लिखा है।' चाहत के द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by CK (@chahattkhanna) on
जानकारी के अनुसार मीका सिंह चाहत खन्ना एक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं। जिसका नाम क्वारंटाइन लव है। बताया जा रहा है लॉकडाउन के बाद गाने की शूटिंग शुरू हो जाएगी। हैं। बता दें चाहता एकता कपूर के कई शोज में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वैसे इन दिनों लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद कर दी गई है। सभी सेलेब्स घरों में रहकर ही अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं।
Published on:
12 Apr 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
