
नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिलहाल देश में चल रहे मुद्दे के चलते हुए दीपिका ने फिल्म का प्रमोशन अभी टाल दिया है, लेकिन जब से छपाक का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इसकी चर्चा जोरों पर है। हाल ही में दीपिका पादुकोण को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर दीपिका का नया ही अंदाज देखने को मिला।
View this post on InstagramPretty in Pink💗 We are loving this winter look of Deepika Padukone as she gets papped at the airport😍❤ @pinkvilla . . . . . #deepikapadukone #prettyinpink #celebs #celebrities #stars #actors #actress #style #fashion #prettyinpink #style #winter #winterlook #gorgeous #airport #pinkvilla
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on
दीपिका का एयरपोर्ट लुक हमेशा ही on the top रहता है। एक बार फिर दीपिका ने अपना क्लासी लुक से सबका दिल जीत लिया है। दीपिका को बृहस्पतिवार को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का स्टाइलिश स्वैटर पहन रखा था, साथ ही डेनिम जींस कैरी कर रखी थी, जिसमें वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिख रही थी। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं।
View this post on InstagramHello!💕#jiomamimumbaifilmfestival
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का कुछ दिन पहले ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका के अभिनय की तारीफ की जा रही है। इस फिल्म को 'राजी' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकीं मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
Updated on:
20 Dec 2019 01:38 pm
Published on:
20 Dec 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
