
disha-patani-get-trolled-for-her-latest-photo-4300372
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस की छवि बना चुकीं दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान दिशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी पूरी जिंदगी में किसी लड़के ने मेरे पास आकर मुझसे नहीं कहा कि उन्हें मैं खूबसूरत लगती हूं। कोई मेरे साथ फ्लर्ट नहीं करता है। किसी ने ऐसा करने की कोशिश भी नहीं की है।'
दिशा ने बताया, 'बचपन में मैं थोड़ी टॉमबॉय की तरह थी। मेरे पिता ने मेरी परवरिश बेटे की तरह की है। 9वीं क्लास तक मेरे बाल भी छोटे थे। क्लास 10वीं में आने के बाद मैंने लंबे बाल रखने शुरू किए। मैं पहले इंट्रोवर्ट थी। मैं शांत रहने वाली स्टूडेंट थी और आखिरी बेंच पर बैठती थी।
View this post on Instagram🤷🏼♀️🤷🏼♀️🤷🏼♀️ #MyCalvins @calvinklein
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
बता दें, ईद के अवसर पर दिशा पाटनी, सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। दिशा पहली बार सलमान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा ने टाइगर श्रॉफ संग अपने रिलेशनशिप पर बात की। दिशा ने बताया कि टाइगर सिर्फ मेरे दोस्त हैं, उसके अलावा बॉलीवुड में कोई मेरा दोस्त नहीं है।
Published on:
25 May 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
