रोल के बदले डोनल बिष्ट के सामने फिल्ममेकर ने रखी अपने साथ सोने की डिमांड, एक्ट्रेस ने तुरंत किया ये काम
नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2020 11:07:58 am
- एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- फिल्ममेकर ने रोल के बदले रखी साथ में सोने की डिमांड


Donal Bisht
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया की तरफ हर कोई खिंचा चला जाता है। लेकिन कई बार एक्ट्रेसेज़ ने इसमें समाए अंधेरे को सबके सामने उजागर किया है। चाहे वो मीटू के माध्यम से हो या फिर किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की हकीकत सुन हर कोई चौंक जाता है। अब दिल तो बच्चा है जी, रूप मर्द का नया स्वरूप और लाल इश्क जैसे टीवी शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने भी एक खुलासा किया है।